डूंगरपुर जैसा कोई नहीं वाह, हर क्षेत्र में अव्वल हैं डूंगरपुर : विनीत माथुर
डूंगरपुर जैसा कोई नहीं वाह, हर क्षेत्र में अव्वल हैं डूंगरपुर : विनीत माथुर
हाई कोर्ट जस्टिस विनीत कुमार माथुर ने किया डूंगरपुर के पर्यटन स्थलों का दौरा पूर्व सभापति के.के.गुप्ता के कार्यों की जमकर प्रशंसा
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान डूंगरपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय न्यायाधिपति विनोद कुमार माथुर शनिवार को डूंगरपुर यात्रा कर रहे। यात्रा के दौरान सर्किट हाउस में न्यायाधिपति का पूर्व सभापति के.के.गुप्ता के नेतृत्व में सम्मान किया गया। सम्मान की कड़ी में पूर्व सभापति द्वारा डूंगरपुर मॉडल की तस्वीर, शाल व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। सम्मान से पूर्व न्यायाधिपति द्वारा उद्बोधन में डूंगरपुर भ्रमण की बात कही गई। इस अवसर पर पूर्व उपसभापति फखरुद्दीन बोहरा, चेंबर ऑफ कॉमर्स महामंत्री प्रभुलाल पटेल, पूर्व पार्षद नगीनलाल जैन, नीरज जैन व राजेश डेण्डू मौजूद थे। न्यायाधिपति पहुंचे बर्ड सेंचुरी पार्क, कहा जैसा सुना था उससे अधिक अनुपम है डूंगरपुर राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति विनीत कुमार माथुर शहर के बर्ड सेंचुरी पार्क पहुंचे। न्यायाधिपति माथुर ने भ्रमण कर डूंगरपुर की भारी शब्दों में प्रशंसा की। प्रशंसा करते हुए कहा कि अब तक डूंगरपुर के बारे में सुना था मगर वास्तविकता में उससे भी डूंगरपुर अधिक अनुपम हैं। शहर की हरियाली की बात करते हुए वृक्षारोपण के कार्य को अद्वितीय बताया। माथुर ने कहा कि पूर्व सभापति के.के.गुप्ता की बेजोड़ मेहनत व शहरवासियों की अभिलाषा ने शहर को विश्व भर में ख्याति दिलाई। शहर का जल संचय मॉडल, फतेहगढ़ी, बादल महल व अन्य पर्यटन स्थलों को शहर का मान बताया। माथुर ने बताया कि यात्रा की स्मृतियों में डूंगरपुर की यात्रा का दौरा सदैव सहेजा रहेगा। न्यायाधिपति ने पार्क के स्वागत लाबी से शहर के प्राकृतिक सौंदर्य का लाभ लिया। जल संचय जल संरक्षण पोस्टर का किया विमोचन डूंगरपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति के.के.गुप्ता द्वारा राजस्थान भर में चलाए जाने वाले "जल संचय जल संरक्षण अभियान" के पोस्टर का विमोचन शनिवार को राजस्थान न्यायालय न्यायाधिपति विनीत कुमार माथुर, जिला एवं सेशन न्यायधीश भंवरलाल बुगालिया, जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला व अन्य न्यायिक अधिकारी के नेतृत्व में किया गया। विमोचन के दौरान जल संचय की बात करते हुए न्यायाधिपति ने गुप्ता के "जल संचय जल संरक्षण अभियान" को देशभर के लिए अनुकरणीय बताया। कहा की पूर्व सभापति के के गुप्ता की मेहनत ने विकास कार्यों से डूंगरपुर को सींचा हैं। डूंगरपुर शहर की स्वच्छता और सुंदरता की तारीफ करते हुए जस्टिस विनीत माथुर ने कहा कि झील किनारे बना बर्ड सेंचुरी पार्क बेहद खूबसूरत है साथ ही डूंगरपुर की शान गैपसागर झील भी एकदम स्वच्छ है। जस्टिस माथुर ने कहा कि राजस्थान के अन्य शहरों को भी डूंगरपुर से प्रेरणा लेकर विकास कार्य करवाने चाहिए। इस मौके पर उन्होंने गुप्ता को जल संरक्षण के लिए चलाए जा रहे इनामी अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी। हम पानी बना नहीं सकते सिर्फ बचा सकते हैं: गुप्ता पुर्व सभापति के.के.गुप्ता द्वारा इनामी जल संरक्षण जल संचय अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि जिस घर में जल संरक्षण जल संचय का स्टीकर लगा होगा उन्हें समय-समय पर दिए जाने वाले सम्मान से सम्मानित भी किया जाएगा। जल संरक्षण की महत्वता को गंभीरता से लेना होगा। जल संरक्षण व संचय को लेकर बताएं उपाय : - लीकेज रोकें तो महीने में 1000लीटर पानी बचेगा - ब्रश के समय नल बंद करने से बचेगा 700 लीटर पानी - नल बन्दकर शेविंग करे,200 लीटर पानी बचेगा - शावर की जगह बाल्टी बचा सकती है 80% पानी - बर्तन धोने में रोज बचा सकते है 20 लीटर पानी - वांशिग मशीन का पूरा इस्तेमाल भी पानी बचाएगा - टॉयलेट लीक तो पांच हजार लीटर की बर्बादी - बाल्टी से कार धोने पर बचेगा 130 लीटर पानी - आरओ मशीन के वेस्ट पानी का भी करे यूज़