विजय राजपूत सिंगर क्षत्रिय सोंगर का सैपऊ में किया गया सम्मान

सैपऊ आगमन पर सिंगर का क्षत्रिय समाज ने किया सम्मान

विजय राजपूत सिंगर क्षत्रिय सोंगर  का सैपऊ में किया गया सम्मान
रिपोर्टर राकेश परमार सैपऊ धौलपुर (राज.)
विजय राजपूत सिंगर क्षत्रिय सोंगर  का सैपऊ में किया गया सम्मान

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

आज दिनांक 17 /10/2022 सैंपऊ आगमन पर क्षत्रिय

समाज के सदस्यों द्वारा विजय राजपूत सिंगर(क्षत्रिय सॉन्ग)

राष्ट्रीय विकास संघ अध्यक्ष कमलेंद्र तोमर जी का एडवोकेट दीपक परमार द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

उपस्थित क्षत्रिय सदस्य एडवोकेट सुनील परमार राकेश परमार रजौराखुर्द रामू परमार नागेश परमार आकाश परमार लालोनी जयवीर परमार मांकरा आदि लोग उपस्थित रहे।