बसपा का नीला हाथी अब बनेगा सुखबीर के चिटे का साथी: सोनिआ

बसपा का नीला हाथी अब बनेगा सुखबीर के चिटे का साथी: सोनिआ

बसपा का नीला हाथी अब बनेगा सुखबीर के चिटे का साथी: सोनिआ
बसपा का नीला हाथी अब बनेगा सुखबीर के चिटे का साथी: सोनिआ

Ktg समाचार अमृतसर पंजाब विवरो चीफ कुलदीप कुमार

बसपा का नीला हाथी अब बनेगा सुखबीर के चिटे का साथी: सोनिआ

आज पंजाब में हुए अकाली बसपा गांठ जोड़ पर जिला कांग्रेस कमेंट अमृतसर शहरी की प्रधान जतिंदर सोनिया ने बोलते हुए कहा
अपनी राजनीतिक जमीन धसती देख श्रोमणि अकाली दल बौखलाया हुआ है इसी लिए यह गांठ जोड़ किया गया है ।पिछले दस सालों में सत्ता के नशे में चूर रही शिरोमणि अकाली दल बादल सरकार जिसे लोगो ने 2017 में बुरी तरहं नकारा आज सिर्फ वे अपनी पार्टी का नाम जिंदा रखने के लिए पंजाब छोड़ उत्तर प्रदेश की सियासी पार्टी से सहारा लिया है।प्रधान सोनिया ने कहा मुझे उत्तर प्रदेश की पुर्व मुख्यमंत्री जी से इतनी घटिया उम्मीद नही थी क्योंकि में समझती हूं पिछले दस सालों में शिरोमणि अकाली दल बदल सरकार ने पंजाब के घर घर में चिट्टा पहुचाने का काम किया था अब व उत्तर प्रदेश के बसपा के नीले हाथी को भी अपने चिट्टे में रंगना चाहते है शिरोमणि अकाली दल बदल ने यह गांठ जोड़ भी अपने सियासी और निजी आधार के बचाने के लिए किया है। सोनिया ने कहा  जिन विधान सभा हलको में अकाली दल को कोई उम्मीदवार नही मिल रहे थे उन हलकों को अकाली दल ने बसपा के लिए छोड़ दिया है पंजाब तो बहुत दूर की बात है अगर मैं बात करू अमृतसर शहर की मैं दावा करती हूं बसपा की अमृतसर विधान सभा केंद्रीय और उत्तरी के दोनों उम्मीदवारों की जमानतें ही जब्त हो जायेगी
अगर मैं बात करूं माझा बेल्ट की तो बसपा के पांचों उम्मीदवार अपना खाता भी नही खोल पायेंगे सोनिया ने कहा पंजाब के लोगों व सिख भाईचारे की भावनाओ व बेहबल कला गोली कांड में शहीद हुए परिवारों से मुँह मोड़ सिर्फ अपना निजी मफाक देख अपनी एयर कंडीशनिंग कोठियों में बैठ कर सिख पंथ को दर किनार कर शिरोमणि अकाली की तरफ से घटिया राजनीति की जा रही है इसी के साथ ही सोनिया ने कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस 2022 में ज्यादा सीटो से पंजाब में दुबारा सरकार बनाएगी।।I