सीकर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
छलनी होते नन्हें हाथ,कहीं कप प्लेट धोते बच्चे बस्ता उठाने की उम्र में
केटीजी समाचार, रामावतार यादव,ब्यूरो चीफ सीकर, राजस्थान
सीकर 12 जून। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर ज्ञानप्रकाश गुप्ता के निर्देशानुसार शनिवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर द्वारा हाउसिंग बोर्ड के पास स्थित कच्ची बस्ती, सीकर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सचिव सुमन सहारण ने बालकों को बाल-श्रम के दुष्परिणामों, बचाव व संबंधित कानून की जानकारी देते हुए बच्चों को मन लगाकर पढ़ने तथा शिक्षित होने से मिलने वाले लाभों के बारे में बताया। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से बच्चों से बाल-श्रम नहीं करवाने तथा उनको विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया व पीड़ित प्रतिकर स्कीम की जानकारी दी। लायंस क्लब, सीकर, करणी सेवा संस्थान के शैतानसिंह कविया के समन्वय से बच्चों को कॉपी, पेंसिल आदि स्टेशनरी का वितरण किया गया।
लांयस क्लब द्वारा आयोजित संगोष्ठी में सचिव सहारण ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य हैं, उनके उज्जवल भविष्य के लिए बाल श्रम पर रोक लगाकर उनको पढ़ाई से जोड़ा जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित सभी से बाल श्रम के प्रति संवेदनशील होने व स्वंय किसी बालक से श्रम नहीं करवाने की अपील की।
बाल कल्याण समिति, सीकर के अध्यक्ष रतनलाल मिश्रा ने बाल श्रम का मुख्य कारण गरीबी बताया। उन्होंने बताया कि चाइल्डलाइन के नम्बर 1098 तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर के हैल्पलाइन नम्बर पर बाल श्रम के संबंध में जानकारी दे सकते हैं।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति, सीकर के सदस्य कमल शर्मा, लांयस क्लब के अध्यक्ष अशोक शर्मा, करणी सेवा संस्थान के शैतानसिंह कविया, अधिवक्ता अंकुर बहड़, लायंस क्लब सदस्य कृपाल सिंह, गणेश अग्रवाल, गौरव व्यास उपस्थित रहें।