भारत की जनवादी नौजवान सभा ने दिया उपखंड अधिकारी कोज्ञापन
पंचायत नरसिंहपुरी सहकारी समिति बनाने को लेकर सहकारिता मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी नीमकाथाना बृजेश गुप्ता को ज्ञापन दिया
केटीजी समाचार, रामावतार यादव, ब्यूरो चीफ,सीकर
भारत की जनवादी नौजवान सभा ग्राम पंचायत नरसिंहपुरी ने नरसिंहपुरी में नई सहकारी समिति बनाने को लेकर आज तहसील संयोजक पूर्व सरपंच गोपाल सैनी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया । पूर्व सरपंच गोपाल सैनी ने बताया कि उपखंड अधिकारी के मार्फत ज्ञापन के जरिए सहकारिता मंत्री राजस्थान सरकार को नरसिंहपुरी में नई सहकारी समिति बनाने को लेकर अवगत करवाया गया है कि ग्राम पंचायत गुहाला, नृसिंहपुरी, डेहरा जोहड़ी तीन ग्राम पंचायतों की सहकारी समिति गुहाला सहकारी समिति एक ही है जो छेत्रफल, कृषि व आबादी के अनुसार बहुत बड़ी सहकारी समिति है इसलिए मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2020-21 के अनुसार नई सहकारी समितियों का गठन करना प्रस्तावित है इसलिए गुहाला सहकारी समिति से ग्राम पंचायत नरसिंहपुरी को अलग करके नई सहकारी समिति बनानी चाहिए ताकि किसानों को सहकारी समिति की योजनाओं का भरपूर लाभ मिल सके । अगर मुख्यमंत्री बजट घोषणा को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही नरसिंहपुरी में नई सहकारी समिति नही बनाई जाती है तो भारत की जनवादी नौजवान सभा किसानों को लेकर बड़ा आंदोलन करेगी । ज्ञापन देने वालों में DYFI तहसील संयोजक नरसिंहपुरी पूर्व सरपंच गोपाल सैनी, दिनेश सैनी, राकेश सैनी, प्रकाश, सुनील, मुकेश, जितेंद्र, अभिषेक, हरफूल, आशीष, आकाश, मनोहर लक्ष्मी , विकाश, जयचंद , हरफूल आदि नौजवान सभा के साथी थे ।