देश विरोधी नारेबाजी:उज्जैन में लगे देश विरोधी नारे, मुहर्रम को लेकर गीता कॉलोनी में जमा हुई भीड़, पुलिस हरकत में, 4 गिरफ्तारदेश विरोधी नारेबाजी:उज्जैन में लगे देश विरोधी नारे, मुहर्रम को लेकर गीता कॉलोनी में जमा हुई भीड़, पुलिस हरकत में, 4 गिरफ्तार

Desh virodi narebaji lagai ujjain me lage desh virodi nare

देश विरोधी नारेबाजी:उज्जैन में लगे देश विरोधी नारे, मुहर्रम को लेकर गीता कॉलोनी में जमा हुई भीड़, पुलिस हरकत में, 4 गिरफ्तारदेश विरोधी नारेबाजी:उज्जैन में लगे देश विरोधी नारे, मुहर्रम को लेकर गीता कॉलोनी में जमा हुई भीड़, पुलिस हरकत में, 4 गिरफ्तार

देश विरोधी नारेबाजी:उज्जैन में लगे देश विरोधी नारे, मुहर्रम को लेकर गीता कॉलोनी में जमा हुई भीड़, पुलिस हरकत में, 4 गिरफ्तार

KTG samachar.ujjain (m.p)

Repoter shekhar parmar 

मुहर्रम पर्व को लेकर उज्जैन में बड़ी संख्या में मुस्लिम एक जगह इकट्‌ठा हो गए। उन्होंने यहां इकट्‌ठा होकर देश विरोधी नारे लगाए। इनमें से कुछ युवकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के भी नारे लगाए हैं। पुलिस को देर रात जब घटना की जानकारी लगी तो बड़ी संख्या में वहां फोर्स पहुंचा। तब तक भीड़ इधर-उधर हो चुकी थी। पहचान और मुखबिरों से सूचना मिलने के आधार पर पुलिस ने देर से अब तक एक दर्जन से ज्यादा युवकों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं कुछ अन्य युवकों को तलाशने के लिए पुलिस बल छानबीन कर रहा है। एएसपी अमरेंद्रसिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। युवकों से पूछताछ के बाद और खुलासा होगा।

इंदौर में भी लग चुके हैं नारे -

15 अगस्त को झंडावंदन के दौरान भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। दरअसल, तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के नायता मुंडला स्थित कावेरी बिल्डिंग में 15 अगस्त को झंडा फहराने का कार्यक्रम चल रहा था। झंडा फहराने के दौरान लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इस पर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई और दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने भारत विरोधी नारे लगाए थे। इस दौरान लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिसके बाद भगदड़ मच गई। वाहनों व दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। एसपी आशुतोष बागरी ने दोनों पक्षों को समझाया और घायलों को अस्पताल भिजवाया।