ब्रेक डाउन कार में शराब तस्करी करते दो शराब तस्कर को बिछीवाड़ा ने किया गिरफ्तार

ब्रेक डाउन कार में शराब तस्करी करते दो शराब तस्कर को बिछीवाड़ा ने किया गिरफ्तार

ब्रेक डाउन कार में शराब तस्करी करते दो शराब तस्कर को बिछीवाड़ा ने किया गिरफ्तार


:कार की डिक्की से 5 लाख रुपये की कीमत की शराब की जब्त

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर। बिछीवाड़ा पुलिस ने शनिवार देर रात्रि कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्कर को किया गिरफ्तार। थाना अधिकारी रिजवान खान ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रतनपुर चौकी के सामने नेशनल हाईवे 8 पर नाकेबंदी के दौरान ब्रेकडाउन सर्विस के ऊपर का हुई को उसका चालक लेकर आते हुए दिखाई दिया। जिसे पुलिस द्वारा रुकवा कर चालक का नाम पता पूछने पर मुस्ताक पुत्र चांद मोहम्मद मुसलमान उम्र 70 साल निवासी मकान नंबर 224 मल्लातलाई उदयपुर पुलिस थाना अंबामाता उदयपुर सिटी होना बताया एवं क्रेन में रखी कार के संबंध में जानकारी की गई तो क्रेन चालक द्वारा बताया कि उदयपुर में एनएच आठ रोड बलीचा मैं काठियावाड़ी होटल के पास कार उक्त कार खराब होने से मेरे दसाथ मौजूद इन युवकों के कहेनुसार कार किराये से अहमदाबाद तक छोड़ने जा रहा हूँ। जिस पर क्रेन के चालक दसे कार में क्या भरा हुआ पूछने पर बताया कि मैने कार को चैक नहीं किया होना किया व युवको ने कार खाली होना बताया था। क्रेन की केबिन में बैठे युवको को नाम पता पूछने पर एक मे अपना नाम तरुण अरोड़ा पुत्र किशान लाल जाति अरोड़ा पंजाब उम्र 26 साल निवासी मकान नम्बर 875/15 जवाहर नगर तहसील कैम्प पनीपतसिटी हरियाणा एवं दूसरे ने विकाश पुत्र मनोज कुमार मलिक जाति जाट उम्र 22 साल निवासी गांव गांधरा तहसील सांपला पुलिस थाना सांपला जिला रोहतक हरियाणा का होना बताया। दोनो व्यक्तियों से जानकरी प्राप्त की गयी तो बताया कि हम हरियाणा से कार लेकर अहमदाबाद घूमने जा रहे थे की रास्ते हमारी कार उदयपुर में खराब हो गई। जिस पर हमने क्रेन किराये पर लेकर अहमदाबाद लेकर जा रहे हैं। मुखबिर सूचनानुसार पुलिस द्वारा कार की डिक्की से विभिन्न किस्म की अंग्रेजी शराब से भरी हुई बोतल रखी हुई पाई गई। जिस पर पुलिस द्वारा तरुण अरोड़ा व विकास मलिक को शराब सम्बंधित पूछताछ करने पर बताया कि हम हरियाणा के बहादुरगढ़ से शराब भर कर अहमदाबाद ले कर जा रहे थे। इस दौरान उदयपुर हमारी कार खराब होने से हमने क्रेन किराये से लेकर गुजरात के अहमदाबाद लेकर जा रहे थे। दोनो युवको ने बताया कि क्रेन चालक को कार में क्या भरा है ये नहीं बताया ना ही क्रेन वाले को कार की डिक्की चैक करवाई। कार में रखी अवैध शराब की गिनती करने पर 1 रेड लेबल ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की अंग्रेजी शराब की 120 बोतल, 2 बेलेंटाइन फिनेस्ट ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की अंग्रेजी शराब की 120 व 3 द गलवेंलिवेट सिंगल माल्ट स्कॉच व्हिस्की अंगेजी शराब की 12 बोतल मिली। वाहन कार व अवैध शराब को जब्त कर अभियुक्त तरुण व विकास को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अग्रिम अनुसन्धान जारी है। पकड़ी गई शराब की अनुमानित राशि करीब 5 लाख रुपये है। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में बिछीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी रिजवान खान,रतनपुर चौकी हैड कानि सुशील कुमार, कानि वसीम खान,बिछीवाड़ा थाना कानि हजारी लाल, रतनपुर चौकी कानि जितेंद्र कुमार,कुणाल मौजूद थे।