करोड़ी लाल मीणा संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं
आमागढ़ दुर्ग पर फहराया गया झंडा नहीं हटाया जाए झंडा फहराते ही पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार डॉ . किरोड़ी लाल मीणा
करोड़ी लाल मीणा संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
कांग्रेस सरकार अपने समर्थित निर्दलीय विधायक को खुश करने के लिए राज्यसभा सदस्य डॉ . किरोड़ी लाल मीणा जी को गिरफ्तार करके स्वतंत्र धार्मिक आचरण के संविधान प्रदत्त अधिकारों पर कुठाराघात कर रही है जो निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है । कांग्रेस सरकार प्रदेश की सामाजिक सौहार्द्र एवं गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ने की राजनीति कर रही है। मेरी राज्य सरकार से मांग है कि राज्यसभा सदस्य डॉ . किरोड़ी लाल मीणा जी को तुरंत प्रभाव से रिहा किया जाये । गिरफ्तारी के बाद डां किरोड़ी लाल ने पुलिस को दिया मांग पत्र कहा आमागढ़ दुर्ग पर फहराया गया झंडा नहीं हटाया जाए झंडा फहराते ही पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार मंदिर पर जड़ दिया ताला नहीं करने दी शिवजी की पूजा जब तक पूजा नहीं करने देंगे तब तक जमानत नहीं कराएंगे डॉ . किरोडी लाल मीणा को तुरंत रिहा नहीं किया जाता है तो लाखों की संख्या में अलवर डेयरी चेयरमैन अलवर से जयपुर के लिए कूच करेंगे एवं गिरफ्तारी स्थल के बाहर आमरण अनशन पर बैठेंगे ।