कैमरे के सामने ए टी एम दिखाते ही उड़ गए पचास हजार

सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक आनलाइन ठगी का शिकार हो गए। अज्ञात ठग ने शिक्षक से एक एप डाउनलोड करवाकर करीब 50 हजार रुपये गायब कर दिए। शिक्षक निर्वाचन के कार्य में भी शामिल हैं और बीएलओ का काम देख रहे हैं।

कैमरे के सामने ए टी एम दिखाते ही उड़ गए पचास हजार

          KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

पीपलरावां के सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक आनलाइन ठगी का शिकार हो गए हैं। अज्ञात ठग ने शिक्षक से एक एप डाउनलोड करवाकर करीब 50 हजार रुपये गायब कर दिए। शिक्षक निर्वाचन के कार्य में भी शामिल हैं और बीएलओ का काम देख रहे हैं। शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक करणसिंह सिंदल बीएलओ का भी कार्य कर रहे है। सिंदल ने थाना पीपलरावां में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि वे रविवार को अपने मतदान केंद्र पर निर्वाचन नामावली का कार्य कर रहे थे। लगभग दोपहर दो बजे मोबाइल नंबर 9748131034 से काल आया एवं खुद को बीएलओ बताया। उसने कहा कि आप जो निर्वाचन की जानकारी गरुड़ा एप पर लोड कर रहे हो, दिखाई नहीं दे रही है। आप एनी डेस्क एप डाउनलोड करो और अपनी जानकारी इस पर डालो। शिक्षक भी उसके झांसे में आ गया।

ठग ने शिक्षक से आनलाइन ही एप डाउनलोड करवाई एवं कहा कि अपना नाम कैपिटल में दर्ज करो। शिक्षक ने किया व बाद में कहा कि इससे भी खुल नहीं रहा है। कोई कार्ड कैमरे से दिखाओ। कर्मचारी ने आधार दिखाया। उसको भी रिजेक्ट बताया एवं बीएलओ से उसका एटीएम कार्ड दिखाने को कहा। सिंदल ने बताया कि पहले तो मैंने उसकी बात टाल दी, परन्तु उसने अधिकारी की भाषा में बोला कि आपका कार्य पूर्ण नहीं होगा। सिंदल ने एटीएम कार्ड दिखा दिया। कार्ड दिखाते ही खाते से लगभग 26 हजार एवं 22 हजार की निकासी के मैसेज आया। वे कुछ समझ पाते, तब तक दो हजार एवं चार सौ रुपये निकासी के दो मैसेज ओर आए। इस प्रकार से किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगभग 49400 रुपये की ठगी की। शिकायत थाने में दर्ज करवाई गई है। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन नामावली का कार्य गरुड़ा एप पर आनलाइन के साथ ही आफलाइन पर भी किया जा रहा है। आनलाइन कार्य होने से ही शिक्षक ठगी का शिकार हो गया है।