देवास बस स्टैंड पर नारकोटिक्स विभाग इंदौर की टीम ने गांजा तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा
तस्करों से लगभग 25 किलो गांजा जप्त किया
देवास बस स्टैंड पर नारकोटिक्स विभाग इंदौर की टीम ने गांजा तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास ।महात्मा गांधी बस स्टैंड देवास में आज सुबह उड़ीसा से गांजे की तस्करी करने आये लोग नारकोटिक्स विभाग इंदौर के हत्थे चढ़ गए 3 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।दरअसल उड़ीसा के 2 लोग अपने साथ तकरीबन 25 किलो गांजा लेकर ट्रैन से आये थे वो धार जिले के एक खरीददार से गांजे की डील देवास बस स्टैंड पर कर रहे थे लेकिन वहां वह तीनो नारकोटिक्स विभाग इंदौर की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया है। नारकोटिक्स विभाग की टीम भोपाल से ही आरोपियों पर निगरानी बनाए रखी थी नारकोटिक्स विभाग की टीम ने आरोपियों से तकरीबन 25 किलो गांजा जब्त किया है। टीम द्वारा गिरफ्तार किये गए आरोपियों में 2 उड़ीसा के और एक आरोपी धार जिले के बदनावर का निवासी है। आरोपियों के नाम प्रशांत पिता सुदामा कुमार नायक, मदन पिता निरंजन निवासी उड़ीसा व गोविंद पिता कन्हैया लाल निवासी बदनावर जिला धार बताये गए है।
नारकोटिक्स डिपार्टमेंट द्वारा पकड़े गए तीनो आरोपियों को सिटी कोतवाली लाया गया जहाँ गांजे की जब्ती की कार्यवाही के बाद नारकोटिक्स विभाग की टीम आरोपियों को इंदौर ले गयी।अभी आरोपियों से पूछताश की जाना बाकी है।