करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी की शिकायत को लेकर एसपी को दिया आवेदन, शीघ्र कार्यवाही का मिला आश्वासन
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। शहर में आए दिन धोखाधड़ी एवं चिटफंड की छोटी-मोटी घटनाएं सामने आ रही है। पैसे को दोगुना करने के चक्कर में लोग अपनी गाड़ी पूंजी इन कंपनियों को देते है और पूंजीपति पैसे लेकर रफूचक्कर हो जाते है। शहर में भी आए दिन इस प्रकार की घटना हो रही है। एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी आमजनो से एक युवक द्वारा की गई। गुरूवार को धोखाधड़ी की शिकायत को लेकर दर्जनभर पीड़ित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और आवेदन सौंपा। शिकायतकर्ता ने बताया खालिद पटेल ने बताया कि रफीक खान उर्फ रफीक काला अभिनंदन सहकारी संस्था के नाम से पैसा दोगुना करने एवं प्लाट दिलाने के नाम पर अलग-अलग नागरिकों से रुपए एठे ओर पैसे उन लोगो को आज तक नही लौटाए और ना ही प्लाट दिए। लोग जब अपनी पूंजी लेने जाते है तो रफीक खान द्वारा लोगों को डराया धमकाया जाता है। वह कहता है कि पुलिस प्रशासन और कानून मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, क्योंकि रफीक खान स्वयं पेशे से एडवोकेट है। इसकी आड़ लेकर यह भोले भाले मासूम लोगों को डरा धमका कर उनका रूपया डकारने की तैयारी में है। शिकायतकर्ताओ ने आरोप लगाते हुए बताया गया कि रफीक खान पूर्व में भी अपराधी प्रवृत्ति का लिस्टेड गुंडा रह चुका है। इसके खिलाफ इंदौर के खजराना क्षेत्र में आपराधिक प्रकरण भी दर्ज है। पीडि़तो ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चिटफंड एवं भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर कर गरीबों को उनके हक का पैसे दिलवा रहे है। पीडि़तो ने कहा कि हमें भी मुख्यमंत्री से आस है कि गरीबों के पैसे डकारने वाले रफीक पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाए और सभी पीडि़तों के पैसे शीघ्र दिलवाएं जाए। वह पुराना हिस्ट्री शीटर गुंडा भी है और इंदौर के थानो में कई केस दर्ज हैं। पीडि़तो ने एसपी से मांग की है कि शीघ्र उचित कार्यवाही कर पैसे दिलवाएं जाए। इस दौरान कई पीडि़त जन उपस्थित थे।