बैंढ़न बस स्टैंड में फूड इंस्पेक्टर ने 8 बोरी खोवे की खेप व 3 पेटी क्रीम बरामद

केटीजी समाचार सिंगरौली एमपी खोवे की खेप लाने वाला फरार, मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार

बैंढ़न बस स्टैंड में फूड इंस्पेक्टर ने 8 बोरी खोवे की खेप व 3 पेटी क्रीम बरामद

बैंढ़न बस स्टैंड में फूड इंस्पेक्टर ने 8 बोरी खोवे की खेप व 3 पेटी क्रीम बरामद

खोवे की खेप लाने वाला फरार, मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार

केटीजी समाचार सिंगरौली

हेडिंग इंचार्ज राजेश वर्मा

 बैढन नगर पालिक निगम सिंगरौली अंतरराज्ययीय बस स्टैंड बैढन में किसी अज्ञात के 8 बोरी अवैध लगभग 4 कुंतल खोवा (मावा) और 3 कार्टून क्रीम पेटी प्लेट फार्म पर रखकर फरार हो गया है ।

मौके पर फूड इंस्पेक्टर ओम प्रकाश साहू बताया कि जिला प्रशासन के दिशा - निर्देश पर  रक्षाबंधन व 15 अगस्त के त्यौहार को देखते हुये भोर में खोवे की खेप की सूचना आ रही थी वही आज फूड इंस्पेक्टर श्री साहू कई दिनों से रात व भोर में जगकर बस स्टैण्ड में तलाश कर रहे थे जो आज 8 बोरी खोवे की खेप व 3 पेटी क्रीम बरामद किया गया हैं ।

उसमें भी खबर लिखे जाने तक कोई सामने नहीं आया है  मौके पर सिंगरौली नायब तहसीलदार दिव्या सिंह और फूड इंस्पेक्टर ओम प्रकाश साहू कोतवाली पुलिस पीसीआर राजबहोर मौजूद है और वही खोवे की खेप को बरामद कर जांच की जा रही है ।