लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए दो मोबाईल एवं एक पैन कार्ड बरामद किया

लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
रिपोर्टर महेंद्र सैनी अलवर राजस्थान

लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर राजस्थान उद्योग नगर थाना पुलिस ने लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए दो मोबाईल एवं एक पैन कार्ड बरामद किया है । थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी ने बताया कि 14 मार्च को परिवादी रोहित कुमार मीणा पुत्र चिरन्जीलाल मीणा निवासी भनौखर थाना खेडली ने एक तहरीरी रिपोर्ट उपस्थित थाना होकर इस आशय की पेश की कि 12 मार्च को शाम के समय में व मेरे दोस्त प्रफुल्ल सैनी व जतिन यादव के साथ मेरे दोस्त प्रफुल्ल सैनी की बाईक से अलवर से लोहिया के घूमने व खाना तिबारा की तरफ खाने के लिए आये थे शाम करीब बजे हम वापिस 8.30 - 9 अलवर की तरफ जा रहे थे कि के आर्य कन्या स्कूल दीवार पर 5-7 व्यक्ति बैठे थे पास गली में जिन्होंने हमें रुकवा लिया तथा हमारे साथ डण्डों से मारपीट शुरू कर दी तथा हमारे जेब से तीनों के मोबाईल जतिन का ब्लूटूथ व एटीएम कार्ड पैन कार्ड करीब 8 हजार रुपये तथा मेरा एक पावर बैंक तथा आधार कार्ड आदि छीनकर भाग गये । ये लोग हमारे साथ लूटपाट करते समय आपस में अपना नाम गौरव बाबू संजय वगैरा ले रहे थे इस पर प्रकरण दर्ज किया गया । दौराने अनुसंधान 16 मार्च को गुरविन्दर सिंह उर्फ गौरव पुत्र सुरजीत सिंह सिख निवासी कमला कॉलौनी बख्तल थाना उद्योगनगर अलवर हाल किरायेदार सरकारी फलेट सूर्यनगर थाना एनईबी अलवर केहरसिंह उर्फ बाबू पुत्र अवतार सिंह सिख निवासी गुरूद्वारे का बास मुलताननगर दिवाकरी थाना एनईबी एवं संजय प्रजापत पुत्र हरफूल प्रजापत निवासी रामगनगर कॉलोनी 60 फुट रोड अलवर थाना एनईबी को गिरफ्तार किया गया ।