एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया
थाना अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी बंगाल से साइबर फ्रॉड के संबंध में पुलिस गोविंदगढ़ आई थी लोकेशन वाले मोबाइल के व्यक्ति से पूछताछ की पुलिस पर परिजनों व ग्रामीणों ने पथराव कर दिया पुलिस ने इस मामले में 25-30 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया
एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के सेमला खुर्द गांव में एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया । जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोट लगी है । साथ ही गोविंदगढ़ थाने का वाहन पथराव में क्षतिग्रस्त हो गया है । वहीं घटना की सूचना पर एसपी तेजस्विनी गौतम जिला कलेक्टर नंनुमल पहाड़िया सहित पुलिस के आला अधिकारी रात को ही मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली । गुरुवार की सुबह पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए गांव में पहुंची लेकिन सभी आरोपी मौके से फरार हो गए । पुलिस ने थाना अधिकारी सुरेश पहाड़िया ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है । इस मामले की जांच रामगढ़ सीओ कमल प्रशाद मीना को दी गई है । थाना अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी बंगाल से साइबर फ्रॉड के संबंध में पुलिस गोविंदगढ़ आई थी । पुलिस के पास आरोपी का नाम पता नहीं था । लोकेशन के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची । इस दौरान स्थानीय पुलिस भी उनके साथ रही । लोकेशन वाले मोबाइल के व्यक्ति से पूछताछ की जा रही थी । तभी अचानक पुलिस पर परिजनों व ग्रामीणों ने पथराव कर दिया । जिस कारण कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए । साथ ही उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया । गांव घटना के बाद से पुलिस की धरपकड़ के चलते आरोपी फरार हो गए । वहीं पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए बार बार गांव में चक्कर काट रही है । पुलिस ने इस मामले में 25-30 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है । वहीं घटना के बाद से पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात है ।