युगल प्रेमियों ने सुसाईड नोट में एक ही श्मशान में जलाने की इच्छा लिखकर,एक ही दुप्पटे में बंध, कुँए में डूबकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई

युगल प्रेमियों ने सुसाईड नोट में एक ही श्मशान में जलाने की इच्छा लिखकर,एक ही दुप्पटे में बंध, कुँए में डूबकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई

युगल प्रेमियों ने सुसाईड नोट में एक ही श्मशान में जलाने की इच्छा लिखकर,एक ही दुप्पटे में बंध, कुँए में डूबकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई

:बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के खाखरा फला की घटना

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर। जिले के बिछीवाड़ा थाना सर्कल में नाबालिग युगल प्रेमियों द्वारा पहले सुसाईड नोट में एक ही श्मशान में जलाने की इच्छा लिख एक दुप्पटे में बंधकर कुँए में डूबकर मरने की घटना सामने आईं है।घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।नाबालिग प्रेमियोँ द्वारा एक साथ कुऐं मे डूबकर मरने का खुलासा तब हुआ जब खाखरा फला में एक कुऐं के पास मंगलवार शाम को एक महिला बकरियों को चराने गई थी। अचानक उसकी नज़र कुँए के पास पड़े स्कूल बैग,2 मोबाइल फोन ,जूते और जहर की शीशी पर पड़ी और उसके बाद कुऐं में तैरती दो लाशों को देखा गया।महिला ने इस घटना की जानकारी आसपास के लोगो तक पहुचाई और लोगों ने पुलिस तक पहुचाई।पुलिस ने मौके पर पहुँच ग्रामीणों की सहायता से कई घँटों की मशक्कत के बाद रस्सियों की सहायता से शवों को कुँए से बाहर निकलवा शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मंगलवार को सूर्यास्त होने की वजह से शवों का पोस्टमार्टम न हो सका।मृतको के परिजनों की मौजूदगी में आज बुधवार को होगा। मरने से पहले नाबालिग युगल प्रेमियोँ ने सुसाइड नोट में लिखकर एक ही श्मशान में एक साथ जलाने की इच्छा जाहिर की थी।