थाना अधिकारी रामचंद्र मीणा ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से लाश को निकाला

बारैठा बांध में अज्ञात महिला की लाश मिली

थाना अधिकारी रामचंद्र मीणा ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से लाश को निकाला
बयाना भरतपुर राजस्थान

थाना अधिकारी रामचंद्र मीणा ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से लाश को निकाला

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

बयाना भरतपुर राजस्थान राजीव झालानी बयाना के बारैठा बांध में एक महिला का शव पानी में तैरता मिला है जिसकी सूचना लोगो ने पुलिस को दी । मौके पर पहुंची गढीबाजना पुलिस ने इस महिला के शव को बांध के पानी से तैराको की मदद से बाहर निकलवा कर बयाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है । महिला के गर्दन व हाथ के पास चोटे और खून के वहने के निशानी भी मिले है । इस महिला की आयु करीब 25 से 30 साल बताई है । समाचार लिखे जाने तक इस महिला के शव की पहचान नही हो सकी है । गढीबाजना के थानाधिकारी रामचंद मीणा के अनुसार महिला का कद सामान्य रंग साफ हरे रंग की कुर्ती व काले रंग की सलवार पैरो में सैडल हाथो में कंगन पहने हऐ है । इस महिला की आयु करीब 25 से 30 साल बताई है । इस महिला का यह शव करीब दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है । जो पानी भर जाने से काफी फूल गया है । इस महिला के शरीर व गर्दन पर खून बहने के निशान भी दिखाई दे रहे है । पुलिस के अनुसार फिलहाल महिला के शव को शिनाख्तगी के लिऐ बयाना अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है तथा पुलिस महिला की शिनाख्ती के प्रयास में जुट गई है । इधर मौके पर पहुंचे लोगो का कहना है कि किसी ने इस महिला की हत्या कर इस हत्या के राज को छुपाने के लिए इस बांध में लाकर डाल दिया हो । कई लोग इस महिला की हत्या से पहले दुष्कर्म की संभावना भी जता रहे है । रामचदं मीणा थानाधिकारी पुलिस थाना गढीबाजना का कहना है कि बांध में मिले महिला के शव की पहचान के प्रयास किये जा रहे है फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है मौत के कारणो की जांच भी की जा रही है।