एसीबी के पुलिस निरीक्षक सुभाष चंद्र ने डॉक्टर प्रतिभा कौर को 10 हजार की रिश्वत में किया टेप
पूरे राजस्थान में भ्रष्टाचारी के मामले तेजी से बढ़ रहे
एसीबी के पुलिस निरीक्षक सुभाष चंद्र ने डॉक्टर प्रतिभा कौर को 10 हजार की रिश्वत में किया टेप
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
एसीबी हनुमानगढ़ की टीम ने एक प्राइवेट बीएसटीसी कॉलेज की प्रिसिंपल को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है । यह राशि इंटर्नशिप सर्टिफिकेट देने की एवज में मांगी गई थी । 6 अगस्त को एसीबी में दो स्टूडेंट ने प्रधानाचार्य के खिलाफ शिकायत की थी । जिसमें बताया था कि फीस जमा करवाने के बाद भी उनसे 8-8 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं । शिकायत का सत्यापन करने के लिए स्टूडेंट को कॉलेज भेजा गया । परिवादी दिनेश कुमार व पूनम प्रधानाचार्य डॉ. प्रीतम कौर के पास गए । इस पर प्रधानाचार्य ने इंटर्नशिप सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर करने की एवज में दस हजार रुपए मांगें । स्टूडेंट से रुपए लेकर प्रधानाचार्य ने मेज की दराज में रख दिए । इसके बाद एसीबी टीम ने कार्रवाई की । आरोपित के दोनों हाथों को धुलवाने पर गुलाबी रंग निकला । समाचार लिखे जाने तक एसीबी टीम की कार्रवाई जारी थी । एसीबी की टीम में पुलिस निरीक्षक सुभाषचंद्र जगदीश राय कमलजीत कौर इंद्रा संदीप कुमार विनय विशाल राजेश कुमार बजरंग लाल हंसराज व अमन कुमार शामिल हैं ।