नीमका थाना कोतवाली एसआई भंवरलाल को 15 हजार की रिश्वत में किया टेप
एसीबी की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों धर दबोचा
नीमका थाना कोतवाली एसआई भंवरलाल को 15 हजार की रिश्वत में किया टेप
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
सीकर राजस्थान एसीबी ने नीमकाथाना कोतवाली में एक घूसखोर एएसआई भंवरलाल को ट्रेप किया है । भंवरलाल मारपीट के एक मुकदमें का जांच अधिकारी है । मामले में एक नाम हटाने की एवज में एएसआई ने 15 हजार रुपए की मांग की थी । इसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी को कर दी । एसीबी ने सत्यापन कर कार्रवाई की । एसीबी डीएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि मावंडा खुर्द का रहने वाला मनीष उर्फ जितेंद्र सिंह है । एसीबी को परिवादी मनीष ने एक दिन पहले ही शिकायत की थी । जिसकी हाथोंहाथ एसीबी ने सत्यापन कर लिया । सत्यापन में परिवादी ने एएसआई से रुपए कम करने की मांग की थी लेकिन एएसआई भंवरलाल ने कहा कि कल रुपए लेकर आ जाओगे तो ठीक है वरना बाद में मत कहना । इसके बाद एसीबी ने परिवादी को रुपए लेकर पहुंचने के लिए कहा और उससे पहले इंस्पेक्टर सुरेश और उसकी टीम को सादे कपड़ों में वहां पर तैनात कर दिया । जैसे ही परिवादी ने रुपए देकर इशारा किया एसीबी ने आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया ।