डीसीपी प्रहलाद कृष्णियां ने बताया की 15 लाख रुपए में हुआ था सौदा

जयपुर पुलिस ने स्कूल लेक्चरर को किया गिरफ्तार

डीसीपी प्रहलाद कृष्णियां ने बताया की 15 लाख रुपए में हुआ था सौदा
रिपोर्टर विवेक मीणा

डीसीपी प्रहलाद कृष्णियां ने बताया की 15 लाख रुपए में हुआ था  सौदा

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

जयपुर पुलिस ने REET में डमी छात्र बनकर परीक्षा देने वाले स्कूल लेक्चरर को गिरफ्तार किया है । वह मूल अभ्यर्थी से मिलती जुलती फोटो को एडिट करके एडमिट कार्ड पर लगाकर पहुंचा था । परीक्षा देने के लिए 15 लाख रुपए में सौदा तय था । एक लाख रुपए एडवांस लिए थे । पुलिस को प्रवेश पत्र आधार कार्ड व फर्जी प्रवेश कार्ड भी बरामद हुआ है । डीसीपी प्रहलाद कृष्णियां ने बताया कि मनोहरलाल बिश्नोई 25 पुत्र हरूराम बिश्नोई निवासी सांचौर जालौर को गिरफ्तार किया है । वह ग्रेड फर्स्ट का स्कूल लेक्चरर है । वह महेशनगर में श्रीगोपालनगर में 60 फीट रोड पर किराए के मकान में रहता है । एसओजी जयपुर से बजाज नगर इंस्पेक्टर रमेश सैनी को सूचना मिली कि एक युवक को रीट में डमी कैंडिडेट बनाकर परीक्षा दिलाई जाएगी । बजाज नगर में गोपाल पुलिया के पास युवक के मिलने की सूचना मिली । तब पुलिस ने मनोहरलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया है । जांच में पता चला कि डमी छात्र बनने के लिए मनोहरलाल ने 15 लाख रुपए में सौदा किया था । तलाशी में उसके पास से रीट अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र व आधार कार्ड की कॉपी मिली । उसके मोबाइल में वॉट्सऐप चैटिंग भी मिली ।