महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया

महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया

महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया

महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना  स्थापना दिवस मनाया

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना  स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य है कि महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष में 24 सितंबर 1969 को राष्ट्रीय सेवा योजना  आरंभ की गई थी ।कार्यक्रम का शुभारंभ  स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। स्वयंसेवक कुमारी पूजा सिसोदिया ने लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे -उठें ,जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें-जगेंष् की सुमधुर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्य डॉ वंदना मिश्रा, मुख्य अतिथि वर्ल्ड बैंक प्रभारी डॉ उज्ज्वला बाबर एवं विशिष्ट अतिथि हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष शर्मिला काटे का स्वागत छात्रा कुमारी मृगाक्षी नाथ ,सृष्टि पाटीदार ,मोना मनोरिया, तनु राठौर, नेहा राजपूत ,निकिता सूर्यवंशी एवं संस्कृति जादौन ने किया। गत वर्षों के संस्था स्तरीय विशेष शिविरों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु स्वयंसेवक कुमारी संगीता वर्मा तथा मोनिका परिहार का सम्मान प्राचार्य डॉ मिश्रा ने श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ से किया। छात्राओं को उद्बोधित करते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम है आप सभी छात्राओं को रा.से.यो .से जुड़कर समाज सेवा एवं स्वयं के विकास हेतु आगे आना चाहिए। कुमारी संगीता वर्मा एवं मोनिका परिहार ने राष्ट्रीय शिविर से जुड़े अपने अनुभव बताते हुए शिविरों को समाज से जुड़ने तथा हर परिस्थिति में संघर्ष करने की भावना का विकास करने का उत्कृष्ट तरीका बताया। आयोजन में कार्यक्रम का  संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता भाना ने किया तथा आभार प्रदर्शन गृह विज्ञान विभाग की प्राध्यापक प्रोफेसर वर्षा गोले ने  किया।