छात्राओं के प्रति जिला कलक्टर नन्नूमल पहाड़िया का बातचीत के दौरान अजीब व्यवहार दिखाई दिया

ओवरब्रिज पर फेंके जाने की घटना के विरोध में देशभर में आवाज उठ रही है छात्रा के मोबाइल नम्बर मांगे फिर उनके पिता के मोबाइल नम्बर मांगे छात्रा के मोबाइल नम्बर मांगे फिर उनके पिता के मोबाइल नम्बर मांगे

छात्राओं के प्रति जिला कलक्टर नन्नूमल पहाड़िया का बातचीत के दौरान अजीब व्यवहार दिखाई दिया
रिपोर्टर महेंद्र सैनी अलवर राजस्थान

छात्राओं के प्रति जिला कलक्टर नन्नूमल पहाड़िया का बातचीत के दौरान अजीब व्यवहार दिखाई दिया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर मूक बधिक बच्ची से गैंगरेप के बाद तिजारा ओवरब्रिज पर फेंके जाने की घटना के विरोध में देशभर में आवाज उठ रही है । जिले में बढ़ते महिला अपराध और अपनी सुरक्षा की मांग करने पहुंची छात्राओं के प्रति अलवर जिला कलक्टर नन्नूमल पहाड़िया का बातचीत के दौरान अजीब व्यवहार दिखाई दिया । उन्होंने बालिकाओं की बात सुनने के बजाय उन्हें नसीहत देना शुरू कर दिया । उन्होंने बात बता रही छात्रा के मोबाइल नम्बर मांगे फिर उनके पिता के मोबाइल नम्बर मांगे और वहां मौजूद एडीएम सिटी सुनीता पंकज से कहा कि इनके मोबाइल नम्बर नोट करो और पिता से बात करो कि आपकी बच्ची पढ़ने आई है या राजनीति करने । इस बालिकाओं ने अपने मोबाइल नम्बर उन्हें बताए और कहा कि वे अपने परिजनों की अनुमति से ही अपनी बात कहने आई है । इस पर कलक्टर ने कहा कि राजनीति नहीं पढ़ाई करो । इसी दौरान वहां मौजूद भाजपा की महिला कार्यकर्ता ने कहा कि अपने हक की आवाज उठाना राजनीति है क्या इस पर कलक्टर ने कहा कि इन बच्चों को काम में मत लिजिए । कलक्टर ने कहा कि और कौनसी बच्ची आई है यहां उनके पिता से बात करो । जिला कलक्टर शिकायत लेकर पहुंची बालिकाओं के नम्बर ले रहे थे । इस दौरान भाजपा नेता सुनीता मीणा व अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे भी नंबर लिखो ।