नापतोल विभाग में लटक रहा ताला, कार्यालय पहुंचने वाले लोगों को लौटना पड़ रहा बेरंग- शिवसेना
शिवसेना जिलाध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट में की शिकायत, जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी पर हो कार्यवाही
नापतोल विभाग में लटक रहा ताला, कार्यालय पहुंचने वाले लोगों को लौटना पड़ रहा बेरंग- शिवसेना
शिवसेना जिलाध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट में की शिकायत, जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी पर हो कार्यवाही
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। शहर के बीचोबीच स्थित नापतोल में विभाग में आए दिन ताला लगा मिलता है। मंगलवार को शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा अपने पदाधिकारियों के साथ में नापतोल विभाग पहुंचे थे। जहां पर पाया कि कि कार्यालय के बाहर ताला लटक रहा है। इस संबंध में कार्यालय पर कर्मचारी नहीं होने काफी नाराजगी जाहिर की, जबकि जिले का सबसे संवेदनशील जिम्मेदार यह कार्यालय है। इस संबंध में शिवसेना जिलाध्यक्ष तत्काल कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और डिप्टी कलेक्टर शिवानी टारेते से मुलाकात शिकायत कर बताया कि नापतोल विभाग में ताले लगना आम नागरिकों के अधिकारों पर ताले लगाने जैसा है। अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिए। वहां पर एक तो कर्मचारी होना जरूरी है। विभाग के मुख्य गेट पर ताला क्यों लटक रहा है यह समझ से परे है। यदि जिले के किसी भी नागरिक को नापतोल संबंधि शिकायत करना होगी तो वहां कहां जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर से आग्रह किया कि जांचकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए। इस दौरान शिवसेना ग्रामीण जिला अध्यक्ष ठाकुर श्रवण सिंह दरबार, युवासेना जिलाध्यक्ष तरुण देशमुख, शिवसेना जिला संयोजक कष्णाराव परखे, जिला महामंत्री संजीव भाटी, ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष लखन टिपानिया, शिवसेना नेता रत्नेश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।