राजीव गांधी सेवा केंद्र पर किया 400 पोधौ का रोपण
पौधे हमारे जीवन रक्षक है। इनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है
राजीव गांधी सेवा केंद्र पर किया 400 पोधौ का रोपण
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
रैणी तहसील की ग्राम पंचायत पिनान के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर गुरुवार को स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि ब्रजमोहन गोयल के सानिध्य में 400 पौधों का रोपण किया गया। ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत की और से 400 छायादार फलदार एवं औषधीय व सुगंधित पोधौ को लगाकर इनकी सार संभाल की जिम्मेदारी ली गई। उन्होंने कहा कि पौधे हमारे जीवन रक्षक है। इनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है ।इन पौधों से हमें अनेक प्रकार की जडी बूटियां प्राप्त होती है। जो हमारी जीवन रक्षक होती है। इन पेड़ों के द्वारा हमें प्राण वायु ऑक्सीजन भी प्राप्त होती है। उन्होंने कहा की अगर आज हम इन पौधों को कटने से बचाते तो हमें कोरोना में ऑक्सीजन के सैलेंडरो की जरुरत नहीं पड़ती पेड़ों के द्वारा ही हमें पर्याप्त ऑक्सीजन मिल जाती है। इसलिए अपने प्राणो की रक्षा के लिए पेडो का लगाना व उनकी रक्षा करना बहुत जरुरी है ।इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि ब्रजमोहन गोयल ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र चौधरी दीनदयाल मीणा शिवचरण जाट घनश्याम बैरवा ईमित्र मित्र संचालक रघुवीर दयाल सैनी जगदीश लखेरा सीताराम मीणा पिंटू सैनी दिनेश बैरवा सहीत अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।