नगर के वयोवृद्ध नागरिक लेंगे वृक्ष गोद, पिढी दर पिढी देंगे वृक्षारोपण का संदेश

नगर के वयोवृद्ध नागरिक लेंगे वृक्ष गोद, पिढी दर पिढी देंगे वृक्षारोपण का संदेश

नगर के वयोवृद्ध नागरिक लेंगे वृक्ष गोद, पिढी दर पिढी देंगे वृक्षारोपण का संदेश
नगर के वयोवृद्ध नागरिक लेंगे वृक्ष गोद, पिढी दर पिढी देंगे वृक्षारोपण का संदेश

:विश्व पर्यावरण दिवस पर सभापति का नवाचार

: सुरपुर मोक्षधाम रोड पर लगेंगे बिल्व पत्र और पीपल के वृक्ष

40 वार्डो से एक-एक प्रबुद्ध नागरिक के नाम से लगेंगे पुनीत वृक्ष


KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान


डूंगरपुर - वैश्विक महामारी कोरोना ने हमें पर्यावरण की महत्वता को अच्छी तरह से समझा दिया है,पर्यावरण को सुव्यस्थित बनाये रखने हेतु हमें सबसे पहले  अधिक से अधिक वृक्षों को लगाना होगा,प्रत्येक परिवार और प्रत्येक व्यक्ति हर वर्ष एक वृक्ष लगाने की जिम्मेदारी लेते उस वृक्ष का लालन पालन करने की जिम्मेदारी लेवे तो शायद ही ऑक्सीजन सिलेंडरों की आवयश्कता पड़े ये बात नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ने प्रेस विञतपी जारी करते हुए शहरवासियों को कही। गुरूवार को नगरपरिषद सभापति ने आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित सहित पार्षद और टीम परिषद के अधिकारियों से बात करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस पर शहरवासियों को जोड़ने की बात कही और कहा कि पर्यावरण को व्यक्ति से जोड़ो और व्यक्ति को धर्म वृक्ष से जोड़ो जिससे अधिक से अधिक वृक्ष लग सकते है और इस धरा को हरा भरा किया जा सकता है। इस हेतु सभापति ने नवाचार करते हुए कहा कि 5 जून को नगरपरिषद द्वारा वृक्षारोपण करते हुए विश्व पर्यवरण दिवस मनाया जाए पर वृक्षरोपण में प्रत्येक वार्ड से एक-एक प्रबुद्ध नागरिक के हाथो से पुनीत वृक्ष बिल्व पत्र और पीपल के वृक्ष लगवाये जाए।  जिसके लिए प्रत्येक वार्ड से समस्त पार्षद अपने अपने वार्डो से एक-एक प्रबुद्ध नागरिक का नाम देवे। सभापति ने कहा कि शहर के प्रबुद्ध और वयोवृद्ध नागरिक परिवार के वट वृक्ष के समान होते है,प्रत्येक वार्ड से ये परिवार के इन वट वृक्षों के हाथो से सुरपुर मोक्षधाम रोड के दोनों तरफ बिल्व पत्र और पीपल के वृक्ष लगवाए जाए और ये पौधे इनके परिवारो को गोद दिए जाए जिससे पूरा परिवार इन पोधो का सरंक्षण करेगा और अन्य लोगो को भी वृक्षारोपण हेतु सन्देश देगा। सभापति ने और आव्हान किया है कि जहाँ पर भी पूर्व में पेड़ लगे है वहाँ भी उनका सरंक्षण करेगे, उनकी रक्षा करेंगे पेड़ हमे बहुत कुछ देता है ,पेड़ है यो कल है ,एक पेड़ कई चीजों को सम्बल देता है इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए और इस धरा को हरा भरा बनाने में सहयोग करे।  इस अवसर पर आयुक्त नरपत सिंह ने बताया कि वृक्षारोपण‌ से वयोवृद्ध नागरिकों की भूमिका से परिवार जन प्रभावित होगे और वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता पिढी दर पिढी आगे बढ़ता रहेगा,शहर के वयोवृद्ध नागरिको से वृक्षारोपण कराके सभी वृक्षों पर वयोवृद्ध नागरिको के वृक्षों पर नाम लिखे जायेगे और उनके सरंक्षण की जिम्मेदारी उनके परिवार को दी जायेगी। आयुक्त ने कहा कि नगरपरिषद क्षेत्र में नगरपरिषद द्वारा लगाए वृक्षों का नगरपरिषद द्वारा सही तरह से सार संभाल किया जा रहा है,टीम परिषद द्वारा इन्हे बराबर पानी देना,उनकी निराई गुड़ाई समय पर की जा रहे है आज शहरी क्षेत्र में लगे हुए वृक्ष स्वच्छ शहर को हरित शहर से परिभाषित करते है।