समीर राय हत्याकांड के चार आरोपियों को पुलिस ने किया 24 घंटे मे गिरफ्तार चारो आरोपी देवास के हैं

समीर राय हत्याकांड के चार आरोपियों को पुलिस ने किया 24 घंटे मे गिरफ्तार चारो आरोपी देवास के हैं

समीर राय हत्याकांड के चार आरोपियों को पुलिस ने किया 24 घंटे मे गिरफ्तार चारो आरोपी देवास के हैं
समीर राय हत्याकांड के चार आरोपियों को पुलिस ने किया 24 घंटे मे गिरफ्तार चारो आरोपी देवास के हैं

समीर राय हत्याकांड के चार आरोपियों को पुलिस ने किया 24 घंटे मे गिरफ्तार चारो आरोपी देवास के हैं

KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

आजीवन कारावास की सजा काट रहे समीर राय जेल से पैराेल पर छूटकर घर आए थे, जिनकी मंगलवार शाम काे स्कूटर सवार ने फाेन लगाकर बाहर बुलाया और गाेली मार हत्या कर दी थी। इस मामले में बुधवार काे दिन में करीब 12.30 बजे मृतक का भाई छाेटू उर्फ गाैरव राय, पत्नी निकिता राय और दाे साथी सिविल लाइन थाने केस दर्ज करवाने पहुंचे।

जहां पुलिस ने पहले ही मृतक की सास ज्याेति दुबे के बयान के आधार पर मंगलवार रात में अज्ञात 4 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। इसका मृतक की पत्नी ने विराेध करते हुए कहा, हमने रिपाेर्ट दर्ज नहीं करवाई और आपने पहले से क्याें मामला दर्ज कर लिया। मैं घटना स्थल पर थी, मैं जाे नाम बता रही हूं, उसका नाम रिपाेर्ट दर्ज करें।
पुलिस वालाें ने इनकार किया ताे फिर मृतक के साथियाें ने विराेध किया, जिसकी जानकारी मिलने पर थाने पर युवाओं की भीड़ लग गई थी। मामले काे लेकर भाजपा नेता भी थाने पर आए और उन्हाेंने टीआई संजयसिंह से निष्पक्ष जांच करने का अनुराेध किया। टीआई ने मृतक की पत्नी के बयान लेने पर नाम बढ़ाने का आश्वासन दिया, इसके बाद लाेग थाने से घर के लिए रवाना हुए। पुलिस सूत्राें के अनुसार हत्या के मामल में राेहित शर्मा, गाेविंद चाैधरी, बबल उर्फ विजय राजपूत व गंजू उर्फ विजय मालवीय काे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में गुरुवार काे प्रेसवार्ता कर खुलासा करेगी। चार बदमाशाें काे पकड़ा है यह छाेटे अपराध करते रहते हैं। मामले में सिविल लाइन थाने से एक एसआई और दाे जवान मृतक समीर के घर पहुंच गए। परिजन के अनुसार पुलिस परिसर में आई, हमने कहा आप क्याें आए हाे हम ताे फरियादी हैं। एसआई कहने लगे, दाे गाेली चली थी, खाेका तलाशने आए हैं। परिजन कहते रहे एक ही गाेली चली थी।
सिविल लाइन थाना टीआई संजयसिंह, फिर काेतवाली टीआई उमरावसिंह, नाहर दरवाजा टीआई मुकेश इजारदार और सीएसपी विवेकसिंह बल के साथ पहुंच गए। पुलिस ने बरामदे से एक खाेका जब्त करने का दावा किया।
समीर राय की पत्नी निकिता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने अपने पति की हत्या होते देखी है। उन्होंने सीधे भाजपा नेता चिंटू रघुवंशी का नाम लेते हुए कहा कि करीब 8-9 साल से हमें परेशान कर रहा है। साथ ही कहा कि हत्या करने वाले बदमाश बोल कर गए कि हमारे चिंटू भैया का सपना पूरा हो गया। हत्यारे बोले कि उस दिन 1 जून था और आज भी 1 जून है। पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने खुद ही FIR दर्ज कर ली। हम लोगों के बयान नहीं लिए हैं। इधर पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई की बात कर रही है। हत्या के मामले में गोविंद, विवेक व रोहित का नाम सामने आया है। सिविल लाइन TI संजयसिंह ने कहा कार्रवाई में कोई पक्षपात नहीं किया गया।
मैं कार्रवाई से संतुष्ट नहीं
मृतक की पत्नी ने कहा, हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं, मैं घटना स्थल पर थी मैंने नाम बताया ताे उसके खिलाफ केस दर्ज क्याें नहीं किया। महिला ने कहा, गाेली चलाने वाले युवक ने फायर करने के बाद कहा, हमने हमारे साथी का बदला ले लिया है।
स्कूटर पर जाते समय एक युवक ने कहा, जाओ उसे संभालाे। इस दाैरान पूरे माेहल्ले वालाें ने उसे हत्या करते हुए युवकाें काे देखा है। मैं भी आराेपियाें के सामने आने पर पहचान लूंगी। पुलिस ने मेरी मम्मी से बात कर कागज पर लिख लिया और उस पर हस्ताक्षर करवाकर रात में ही केस दर्ज कर लिया। मेरी मां काे मामले की पूरी जानकारी नहीं थी।
हमारी कार्रवाई से संतुष्ट हुए
मृतक के परिजन पहले हमारी कार्रवाई से नाराज थे, हमने तथ्य के साथ बताया ताे वह संतुष्ट हाे चुके हैं। जल्द खुलासा हाेगा।-संजयसिंह, टीआई सिविल लाइन थाना