सस्पेंड प्रधान आरक्षक रवि शर्मा ने की सुभाषपुरा थाने की पुलिस से अभद्रता।
डीएसपी मुख्यालय के गनर व सस्पेंड प्रधान आरक्षक रवि शर्मा ने की सुभाषपुरा थाने की पुलिस से अभद्रता।
आदर्श दीक्षित KTG समाचार जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश।
शिवपुरी/ खबर जिले के सुभाषपुरा थाने से आ रही है। डीएसपी मुख्यालय के गनर व प्रधान आरक्षक रवि शर्मा ने मुरैना से भागकर शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाने की पुलिस से बुधवार सुबह 06 बजे अभद्रता की गई।
प्रधान आरक्षक रवि शर्मा के खिलाफ़ मुरैना कोतवाली थाना में मंगलवार की रात 11 बजे दो व्यापारियों से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज हुआ था उसके बाद आरक्षक से उसकी सरकारी पिस्टल जब्त कर ली गई थी। सस्पेंड प्रधान आरक्षक रवि शर्मा ने सुभाषपुरा थाना के एएसआई भुल्लन सिंह व सिपाही हरेन्द्र सिंह व ड्राइवर सोनू गुर्जर से अभद्रता की गई थी। सुभाषपुरा पुलिस ने सस्पेंड प्रधान आरक्षक रवि शर्मा का मेडिकल कराये जाने के बाद उसे छोड़ दिया गया था।