जयसिंहनगर,कुदरी :-बोलेरो की टक्कर से ग्राम कुदरी निवासी की मौत, सीधी पुलिस की लापरवाही पर भड़के ग्रामीण

जयसिंहनगर,कुदरी :-बोलेरो की टक्कर से ग्राम कुदरी निवासी की मौत, सीधी पुलिस की लापरवाही पर भड़के ग्रामीण

जयसिंहनगर,कुदरी :-बोलेरो की टक्कर से ग्राम कुदरी निवासी की मौत, सीधी पुलिस की लापरवाही पर भड़के ग्रामीण
जयसिंहनगर,कुदरी :-बोलेरो की टक्कर से ग्राम कुदरी निवासी की मौत, सीधी पुलिस की लापरवाही पर भड़के ग्रामीण

जयसिंहनगर,कुदरी :-बोलेरो की टक्कर से ग्राम कुदरी निवासी की मौत, सीधी पुलिस की लापरवाही पर भड़के ग्रामीण

K T G समाचार सतीश कुमार पांडे जबलपुर जोन हेड मध्य प्रदेश
जयसिंहनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुदरी में रविवार को सड़क दुर्घटना में ग्रामीण चंदा अहिरवार की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 7 बजे चंदा एक व्यक्ति के साथ सड़क किनारे खड़े थे। दोनों बाइक पर बैठकर कहीं जाने की तैयारी की कर रहे थे, तभी एक बोलेरो ने पीछे से दोनों को टक्कर मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही चंदा ने दम तोड़ दिया और दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। ग्रामीणों ने बोलेरो को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक बोलेरो चलाते हुए फरार हो गया। इसके बाद  घायल को ग्रामीणों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, किया चक्काजाम
घटना स्थल पर लगभग 300 ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने सीधी थाना से संपर्क किया, लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीण आक्रोश में आ गए। इसके बाद शहडोल पुलिस कंट्रोल रूम और जयसिंहनगर थाने से संपर्क किया गया। सीधी थाना, जो कि कुदरी ग्राम पंचायत से महज 5 किमी दूर है वहां से पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाई, लेकिन जयसिंहनगर पुलिस पहुंच गई जिनका थाना 22 किमी दूर है। लगभग 1 से डेढ़ घंटे बाद सीधी पुलिस मौके पर पहुंची। सीधी पुलिस की इस लापरवाही पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पुलिस को शव का पंचनामा करने से रोक दिया।
4 घंटे सड़क पर पड़ा रहा शव
करीब 4 घंटे तक शव सड़क पर ही पड़ा रहा। हालत बिगड़ता देख एसडीओपी भविष्य भास्कर और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और सीधी पुलिस की लापरवाही पर खेद जताते हुए उन पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि बोलेरो चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी। 
तहसीलदार से ग्रामीणों ने की शिकायत
ग्रामीणों ने तहसीलदार को बताया कि ग्राम कुदरी में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन पुलिस कोई सुनवाई नहीं करती है। ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद तहसीलदार ने ग्राम कुदरी से थाना सीधी की तरफ जाने वाली सड़क के बीच कुछ स्पॉट पर ब्रेकर बनवाने की बात कही है ताकि लोग वाहन धीरे चलाएं, जिससे दुघटना को रोकने में मदद मिलेगी।
परिजनों की मौजूदगी में हुआ मृतक का अंतिम संस्कार 
मृतक चंदा का पोस्टमार्टम जयसिंहनगर सरकारी अस्पताल में किया गया। इसके बाद उनका शव ग्राम कुदरी में ला गया और शाम 4 बजे परिजनों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया।