दो महीने बाद भी नहीं सुलझ सकी पुष्पेंद्र हत्याकांड की गुत्थी, मृतक की अस्थि के साथ परिजन धरने पर

दो महीने बाद भी नहीं सुलझ सकी पुष्पेंद्र हत्याकांड की गुत्थी, मृतक की अस्थि के साथ परिजन धरने पर

दो महीने बाद भी नहीं सुलझ सकी पुष्पेंद्र हत्याकांड की गुत्थी, मृतक की अस्थि के साथ परिजन धरने पर 

एक बेटा कंकाल बना मिला, छोटे को मारने की मिल रही धमकी, परिजन मायूश, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल 

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

सिंगरौली। जिले के सरई थाना क्षेत्र में हुए बहुचर्चित पुष्पेंद्र शाह हत्याकांड का दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी नजर आ रही है। मामले में किसी भी तरह की ठोस प्रगति नहीं होने से आक्रोशित परिजनों ने शनिवार को मृतक की अस्थि कलश थाने के सामने रखकर धरना प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई। धरना प्रदर्शन के दौरान परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ सरई थाने के सामने जुट गई। लोग न्याय की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। इस बीच, स्थिति को संभालने और परिजनों को समझाने के लिए थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया मौके पर पहुंचे। लेकिन पीड़ित परिवार से बातचीत के दौरान थाना प्रभारी ने ऐसा बयान दे डाला जिससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। धरना दे रहे मृतक पुष्पेंद्र शाह के परिजनों का कहना है कि पुलिस हत्याकांड का खुलासा करने में पूरी तरह नाकाम रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।

जाने क्या है मामला 

मामला सरई थाना क्षेत्र का है। पुष्पेंद्र साहू 6 जुलाई को घर से पास खेत से लापता हो गया था। 15 जुलाई को उसका कंकाल घर से 4 किलोमीटर दूर बिखा झरिया के जंगल में मिला था। कंकाल के आसपास मिले कपड़े से परिजनों ने पुष्पेंद्र के रूप में उसकी पहचान की थी। उसी दिन शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज भेज दिया था। माता-पिता के डीएनए से हुई पुष्टि 26 जुलाई को पुष्पेंद्र के पिता ज्योतिष लाल साहू और उसकी मां का डीएनए सैंपल लिया गया। शुक्रवार को ही रीवा मेडिकल कॉलेज में डीएनए मैच होने की पुष्टि की गई। इसके बाद पुष्पेंद्र का कंकाल पुलिस ने उनके परिजनों को सौंप दिया, लेकिन परिजन उसे घर न ले जाकर के थाने के सामने धरने पर बैठ गए। परिजन बोले आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर क्यू है ?

प्रभारी ने बताया कई लोगों से की गई पूछताछ

सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि 20 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की गई है। यह एक ब्लाइंड मर्डर का मामला है। साइबर सेल की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचेगी। नर कंकाल डीएनए टेस्ट के लिए रीवा गया था। उसके माता-पिता का डीएनए टेस्ट के बाद

शुक्रवार को थाने से परिजनों को कंकाल दिया जा रहा था। इसे लेकर वह प्रदर्शन करने लगे।

पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर उठे सवाल

इस पूरे घटनाक्रम ने न केवल थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि जिले की कानून-व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिह्न लगा दिया है। ऐसे संवेदनशील मामले में थाना प्रभारी का गैर-जिम्मेदाराना रवैया यह दर्शाता है कि पुलिस प्रशासन जनता की भावनाओं के प्रति कितना असंवेदनशील हो चुका है।

जिले के पुलिस अधीक्षक से मांग

ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने जिले के पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और साथ ही, हत्याकांड का जल्द से जल्द पर्दाफाश कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।