जियावन पुलिस ने पशु क्रूरता पर की बड़ी कार्रवाई, 12 लाख की संपत्ति जप्त

जियावन पुलिस ने पशु क्रूरता पर की बड़ी कार्रवाई, 12 लाख की संपत्ति जप्त
जियावन पुलिस ने पशु क्रूरता पर की बड़ी कार्रवाई, 12 लाख की संपत्ति जप्त

जियावन पुलिस ने पशु क्रूरता पर की बड़ी कार्रवाई, 12 लाख की संपत्ति जप्त

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

सिंगरौली।थाना जियावन पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान निर्दयता पूर्वक भैंसों से भरे एक पिकअप वाहन को जप्त किया है। वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने पिकअप व भैंसों को कब्जे में लेकर अपराध दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 09 सितम्बर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लोहरा छांदा के पास एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी66जेड सी2280 में भैंसों को क्रूरता से बांधकर ले जाया जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन को रोका, जिसमें रस्सियों से बंधी 4 नग भैंसें मिलीं।

पुलिस ने तत्काल पिकअप व भैंसों को जप्त कर लिया। जप्त संपत्ति की कुल कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 380/25, धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।जप्त भैंसों को थाना परिसर में सुरक्षित रखकर उन्हें चारा-पानी उपलब्ध कराया गया है। थाना जियावन पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी पशु क्रूरता पर कार्यवाही की गई है और भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह, सउनि मोहनलाल प्रजापति, प्रआर आशीष कुमार द्विवेदी, आरक्षक दिनेश कुमार, अमित कुमार और सौरभ कुमार की सराहनीय भूमिका रही।