सिंगरौली रेलवे स्टेशन पर महिला से दुष्कर्म, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

सिंगरौली रेलवे स्टेशन पर महिला से दुष्कर्म, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
सिंगरौली रेलवे स्टेशन पर महिला से दुष्कर्म, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

सिंगरौली रेलवे स्टेशन पर महिला से दुष्कर्म, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

सिंगरौली।जिले के रेलवे स्टेशन पर रविवार देर रात एक शर्मनाक घटना सामने आई है। स्टेशन के शौचालय में वाहन स्टैंड कर्मी ने 25 वर्षीय महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता और उसका पति जब शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो महिला पुलिसकर्मी की अनुपस्थिति और तकनीकी खामियों के चलते उन्हें 300 किलोमीटर दूर कटनी ले जाया गया, जहाँ आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हो सका।

पीड़िता अपने पति के साथ जबलपुर-इंटरसिटी ट्रेन से सिंगरौली पहुँची थी। दोनों को चोपन जाना था, इसलिए वे स्टेशन पर ही रुककर सुबह होने का इंतजार कर रहे थे। रात करीब 12:30 बजे पति चाय लेने स्टेशन से बाहर गया। इस दौरान महिला शौचालय गई, जहाँ पहले से घात लगाए बैठे वाहन स्टैंड का कर्मचारी देवालाल साकेत (25 वर्ष) जबरन अंदर घुस गया और वारदात को अंजाम दिया।महिला ने अपने पति को घटना की जानकारी दी और दोनों सिंगरौली जीआरपी थाने पहुँचे। लेकिन यहाँ सीसीटीएनएस सिस्टम और महिला पुलिसकर्मी की कमी के चलते एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी। इसके बाद दंपती को कटनी भेजा गया। वहाँ भी महिला पुलिसकर्मी उपलब्ध न होने पर जबलपुर से एसआई संजीवनी राजपूत को बुलाया गया। अंतत: आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64, 351/2 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

जीआरपी कटनी थाना प्रभारी एल.पी. कश्यप ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच हर पहलू से की जा रही है। लेकिन इस घटना ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। रात में महिला ने शौचालय में चीख-पुकार की होगी, फिर भी आरपीएफ और सुरक्षा कर्मी कहाँ थे? स्टेशन पर महिला पुलिस की अनुपस्थिति जैसी खामी क्यों अब तक दूर नहीं की गई?क्या यात्रियों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकता नहीं है? स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना न केवल शर्मनाक है बल्कि यह भी दर्शाती है कि यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्थाएँ कागजों तक सीमित हैं।