हाउसिंग बोर्ड कालोनी पचखोरा में बारिश बनी आफत, घरों में घुसा सीवरेज का गंदा पानी
हाउसिंग बोर्ड कालोनी पचखोरा में बारिश बनी आफत, घरों में घुसा सीवरेज का गंदा पानी
हाउसिंग बोर्ड कालोनी पचखोरा में बारिश बनी आफत, घरों में घुसा सीवरेज का गंदा पानी
कोरोना वायरस से नही सीवरेज के गंदे पानी से मर जाएंगे साहब
KTG समाचार मध्य प्रदेश सिंगरौली राजेश वर्मा
सिंगरौली -- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाल ही में जिला कलक्टर्स सहित अन्य अधिकारियों को जनता की समस्याओं के लिए दिए गए निर्देशों का असर सिंगरौली नगर निगम अधिकारियों पर नहीं दिख रहा है. आलम यह है कि वार्ड क्रमांक 30 पचखोरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गली में सीवरेज ओवर फ्लो होने से बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस गया। इससे लोगों के मकान में दुर्गंध मच गया है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहवासियों का कहना है कि कोरोना से नहीं सीवरेज के गंदे पानी से मर जाएंगे साहब। पचखोरा हाउसिंग बोर्ड वेलफेयर सोसायटी के रहवासियों ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी पचखोरा के मेन गली में सीवरेज का लेवल ऊंचा होने व गुणवत्ता विहीन काम होने के चलते जगह जगह सीवरेज पाइप टूट गई है जिससे सीवरेज का सारा पानी इस गली में जमा हो गया है अधिक पानी गिरने की वजह से अब यही गंदा पानी लोगों के घरों के भीतर घुस रहा है।बारिश के पहले सीवरेज लाइन व टूटी सड़कों की खस्ता हालत के बारे में कलेक्टर व नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर ध्यान आकृष्ट कराया गया था बावजूद इसके निगम प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। हालत यह है कि अब बारिश के दिनों में लोगों को खुद के घर में रहने में नर्क में रहने जैसा महसूस हो रहा है।
बता दें कि पिछले चार दिनों से लगातार बारीश हो रही. इस बारिश से कई जगहों पर हालात बिगड़ गये हैं.
पचखोरा के गली का लेबल गहरा है जिसकी वजह से सारा पानी इस गली में जमा हो जाता है और लोगों के मकानों के अंदर तक जा पहुंचता है साथ ही रोड में गड्ढे होने के चलते गली से निकलने वाले राहगीर भी दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसी दिन कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।
इनका कहना है
बारिश शुरू होते ही घर में रहना मुश्किल लग रहा है। बारिश के पानी के साथ सीवरेज का पानी घर में घुस रहा है। कोरोना वायरस से तो बच गए लेकिन अब सीवरेज के गंदे पानी के दुर्गंध से नहीं बच पाएंगे।
रेखा ,हाउसिंग बोर्ड, निवासी
इनका कहना है
बारिश से जहां मौसम खुशनुमा हुआ है तो वही हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की कई कालोनियों में सीवरेज का धंधा पानी सड़क तथा घरों में पहुंच रहा है ऐसे में हैजा कालरा सहित कई गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है। भगवान जाने कब इस मुसीबत से छुटकारा मिलेगा।
तारेश गुप्ता
इनका कहना है
विगत 6 साल पहले हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को सर्व सुविधा युक्त बताकर अधिक कीमत पर लोगों को बेचा गया लेकिन आज तक यहां के रहवासियों को मूलभूत सुविधा निगम प्रशासन मुहैया नहीं करवा पाया है।हाउसिंग बोर्ड की समस्याओं को लेकर प्रशासन को जगाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन प्रशासन कुंभकरण की नींद में भस्मासुर बना है। जनता की समस्याओं से नगर निगम प्रशासन को कोई लेना देना नहीं है ।
अमित द्विवेदी,संरक्षक,हाउसिंग बोर्ड वेलफेयर सोसाइटी पचखोरा