स्कूल की बस नहर मे गिरने से बाल बाल बची, क्षमता से अधिक बच्चे थे सवार
स्कूल की बस नहर मे गिरने से बाल बाल बची, क्षमता से अधिक बच्चे थे सवार

स्कूल की बस नहर मे गिरने से बाल बाल बची, क्षमता से अधिक बच्चे थे सवार
ग्रमीण आंचलों मे ओवरलोड स्कूल की बसे सरपट दौडती
केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिगरौली। जिले के निवास संकुल क्षेत्र पापल पंचायत मे ग्लोरिअस पब्लिक हाई स्कूल की बस बच्चों को लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रही थी जो नहर के किनारे रोड से निकलते समय नहर में गिरने से बाल बाल बची। सूत्रों की माने तो बस में क्षमता से ज्यादा बच्चे सवार थे, ड्राइवर की लापरवाही से स्पीड गाड़ी कंट्रोल से बेकाबू,वही शिव मंदिर भोलेनाथ की कृपा समझे की सवार बच्चे बड़े गहरे नहर में गिरने से बड़ा हादसा टला।
ग्रामीणों का कहना है ऐसा हादसा पुनर्वित्ती ना हो जिसके लिए स्कूल संचालक बस और बढ़ाएं एवं ड्राइवर की स्पीड कम करें,चूकिं विद्यालय में वाहन कम होने की वजह से, बस को दो ट्रिप लगाने होते हैं, जिसके वजह से ड्राइवर को जल्दी होता है और वह गाड़ी स्पीड चलता है, जिसकी जिम्मेदारी संस्था के संचालक की है,स्कूली बस में साफ दिखाई दे रहा स्कूल का कोई मोनो नहीं लिखाया गया, ना ही खिड़कियों में जाली लगाई गई, जिला प्रशासन परिवहन विभाग इस योर ध्यान दें।