हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी हर घर दिवाली उत्सव संपन्न

हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी हर घर दिवाली उत्सव संपन्न
हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी हर घर दिवाली उत्सव संपन्न

हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी हर घर दिवाली उत्सव संपन्न

नवांकुर सखियां  ग्राम के  विकास में सहयोगी बने – रामनिवास शाह 

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

सिंगरौली 16 अक्टूबर 2025 / म.प्र.जन अभियान परिषद अन्तर्गत चयनित नवांकुर संस्था नर्मदा सेवा समिति द्वारा आदर्श ग्राम पिपरा में हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी,हर घर दीवाली का उत्सव किया  गया, आदर्श ग्राम पिपरा में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम में चयनित नवांकुर सखियों को साड़ी वितरण किया गया l पर्यावरण संरक्षण,स्वच्छता, एवं हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी ,घर-घर दिवाली का उत्सव कार्यक्रम  आयोजित किया गया,इस कार्यक्रम में आदर्श ग्राम पिपरा गांव के 100 बहनों को साड़ी वितरण कर सम्मानित किया गया l उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सिंगरौली विधायक माननीय श्री रामनिवास शाह, अध्यक्षता के रूप में साक्षी निकाय के सदस्य परम सम्माननीय कृष्णकांत द्विवेदी मंडल अध्यक्ष तियरा श्री कमलेश शाह ,जनपद सदस्य प्रेमलाल शाह, जन अभियान परिषद से जिला समन्वयक श्री राजकुमार विश्वकर्मा रहे l कार्यक्रम का शुभारंभ नवांकुर सखी बहनों द्वारा कलश और तिलक लगाकर स्वागत किया, तत्पश्चात शिव मंदिर में शंकर भगवान के मूर्ति पर धूप दीप प्रज्वलित किया गया l एवं सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ,माल्यार्पण तथा तुलसी का पौधा भेंट , नर्मदा सेवा समिति की अध्यक्ष प्रीता गुर्जर, सचिव अमृता शर्मा के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया, नवांकुर सखियों द्वारा स्वागत गीत, जिला समन्वयक महोदय के द्वारा कार्यक्रम की विशेष जानकारी सभी के बीच दिया गया, सभी अतिथि द्वारा अपना-अपना उद्बोधन दिया गया l

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच श्री रामसुभग पनिका, उप सरपंच विद्यासागर वैश्य, मंडल अध्यक्ष श्री कमलेश शाह, पूर्व मंडल अध्यक्ष एकतीश चन्द्र, जनपद सदस्य प्रेमलाल शाह, नगर निगम पार्षद संतोष शाह, गायत्री परिवार से राममिलन सोनी अन्य टीम के साथी, नर्मदा सेवा समिति से अध्यक्ष सुश्री प्रीता गुर्जर,सचिव अमृता शर्मा, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार, उपाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा, खुटार सेक्टर से श्रीनिवास श्रीवास्तव, माड़ा सेक्टर से जग प्रसाद विश्वकर्मा, खंडवा सेक्टर से रामसूरत विश्वकर्मा, प्रस्फुटन समिति से, राजित राम वैश्य, सुनीता साकेत अध्यक्ष, परामर्शदाता, सीमा साकेत अस्मिता गुप्ता मनीषा साकेत सुरेखा गुप्ता एवं अन्य वरिष्ठ ग्रामीण जन माताएं बहने नवांकुर सखियां सभी के उपस्थिति में आज का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन रमेश गुर्जर और सुनीता साकेत के द्वारा किया गया l