एल एस पी के नेता ने दिखाई अपनी एकता की ताकत
एल एस पी के नेता ने दिखाई अपनी एकता की ताकत
KTG समाचार
उमेश विश्वकर्मा पत्रकार
एल एस पी के नेता ने दिखाई अपनी एकता की ताकत
वाराणसी में स्थित धोखागंज बाजार में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में बात विवाद हुआ और राधेश्याम विश्वकर्मा, लोकजन सोशलिस्ट पार्टी के (संस्थापक सदस्य) को कपसेठी थाना को 112 नंबर वालों ने पक्षपात करते हुए एक पक्ष को सौंप दिया, जिस पर कपसेठी थाना उन्हें अपने थाने में बिठाकर चालान की तैयारी कर रही थी। सूचना मिलने पर लोकजन सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र विश्वकर्मा और उनके चाहने वाले, लगभग सैकड़ा की तादात में अपनी एकता की ताकत दिखाते हुए, राधेश्याम विश्वकर्मा को थाने से छुड़ाया और मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से विवाद की जानकारी लेते हुए कहां की मौके पर जिसकी कागज कंप्लीट होगी वही उस जमीन का मालिक होगा यह कहते हुए राधेश्याम को थाने से बड़ी करते हुए धोखागंज चौकी पर पहुंचे और चौकी इंचार्ज को फटकार लगाते हुए सही फैसले की मांग की। लोकजन सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र विश्वकर्मा के साथ तमाम उनके समाज के लोग व अन्य लोग मौके पर खड़े रहे गौरीशंकर विश्वकर्मा, डॉ अजय विश्वकर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा, पप्पू विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, सतनारायण विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, अजय राजभर ,सतीश चौहान, कुलदीप विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा, रघु विश्वकर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, नरेश विश्वकर्मा, गुलाब विश्वकर्मा, सुजीत विश्वकर्मा, अजीत विश्वकर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा इत्यादि लोगों ने मिलकर अपनी एकता की ताकत दिखाई।