सूचना प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत एनडीआरएफ एवं अन्य संगठनों के द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस  

सूचना प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत एनडीआरएफ एवं अन्य संगठनों के द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस   

 रुद्रपुर बाजपुर...भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत फील्ड आउटरीच ब्यूरो नैनीताल द्वारा आज बाजपुर स्थित रिवरडेल स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए पूर्व सांसद श्री बलराज पासी ने कहा की देश में कई ऐसे स्वतंत्रता सेनानी हैं जिनके त्याग को बहुत लोग नहीं जानते और जिन शख्सियत के बारे में पता भी है उनके संघर्ष के बारे में भी पूरी जानकारी नहीं होती। उन्होंने कहा कि देश की एकता एक लगातार होने वाला प्रयास है जिसे उन्होंने 1962 और कारगिल युद्ध का उदाहरण देकर बताया।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर बोलते हुए एनडीआरएफ के कमांडेंट सुदेश कुमार दराल ने कहा कि जब देश में एकता होती है तब देश को चुनौतियों से सामना करने में मदद मिलती है।

उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान लोगों द्वारा प्रकट की गई एकता की भावना का जिक्र करते हुए कहा कि इसी के बदौलत हम 100 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य इतने कम समय में हासिल कर पाए ।

रिवरडेल स्कूल के अध्यक्ष श्री एच एस बरार ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों के बीच आपसी संपर्क से एकता की भावना अधिक विकसित होती है और हमें इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए ।आदर्श महिला इंटर कॉलेज के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र खत्री ने कहा की 100 करोड़ वैक्सीनेशन के लक्ष्य हासिल करने में छोटे से छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े डॉक्टर और अधिकारी सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सरदार पटेल का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने देश के 565 रियासतों को भारत में विलय कर एक देश की एक मजबूत देश की स्थापना की।

समारोह में विषय प्रवेश में बोलते हुए विभाग के भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी राजेश सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस 2014 से केंद्र सरकार द्वारा मनाया जा रहा है जिसका उद्देश्य लोगों को विघटनकारी तत्वों से सावधान रहने और एकता के महत्व के प्रति अधिक जागरूक करना है। समारोह में विभागीय कलाकार और पंजीकृत कलाकार व दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। आदर्श बालिका इंटर कॉलेज बाजपुर की छात्राओं ने भी अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों को पेश किया।

कार्यक्रम में एनडीआरएफ के कमांडेंट द्वारा लोगों को जीवन में राष्ट्रीय एकता और भ्रष्टाचार से लड़ने को लेकर एक शपथ भी दिलाई गई व प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया और सही जवाब देने वाले को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने वालों में गौरव सिंह, उज्जवल जैन, जीवन सिंह , उज्जवल जैन ,दीपा सागर, फिरोजा, गुरचरण सिंह भुल्लर व संजना शामिल है । अंत में विभाग द्वारा आयोजित चित्र प्रदर्शनी और एनडीआरएफ के प्रदर्शनी का भी उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।