सीपी शर्मा ने किया मीनाक्षी वायर इंडस्ट्रीज का फीता काटकर शुभारंभ
रुद्रपुर…आज मीनाक्षी वायर इंडस्ट्रीज का लालपुर में पूजा अर्चना करने के बाद असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा ने नारियल फोड़कर फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सीपी शर्मा ने कहा मीनाक्षी वायर इंडस्ट्रीज से सिडकुल की कंपनियों के उपयोग में आने वाली टेक्निकल एवं सभी तरह की वायरिंग वायर थोक मूल्य के दामों पर उपलब्ध होगी जिससे सिडकुल इंडस्ट्रीज को काफी फायदा मिलेगा। इस वायर कंपनी के उत्पादन से उत्तराखण्ड सरकार को भी रिवेन्यू मिलेगा।
उन्होंने कहा कि रुद्रपुर हरिद्वार सितारगंज में सिडकुल की स्थापना कर स्वर्गीय सीएम नारायण दत्त तिवारी ने भारत में रुद्रपुर का नाम रोशन किया था
आज उसी सिडकुल में मीनाक्षी वायर इंडस्ट्रीज अपना कदम रखने जा रही है मुझे आशा है कि आने वाले समय में मीनाक्षी वायर इंडस्ट्रीज लालपुर सिडकुल क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करेगी। इस इंडस्ट्रीज के जरिए सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलने का अवसर प्राप्त होगा।
इस अवसर पर मीनाक्षी वायर इंडस्ट्रीज की मालकिन मीनाक्षी अपने परिजनों एवं अपने पार्टनर माया गोस्वामी के साथ उपस्थित रही।