जिनालयों में धर्म आराधना का उत्सव जारी

जिनालयों में धर्म आराधना का उत्सव जारी

जिनालयों में धर्म आराधना का उत्सव जारी

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज डूंगरपुर। जिले भर में पर्युषण महापर्व के आगाज के साथ ही जिनालयों में धर्म आराधना का उत्सव जारी है। और इसी के तहत पर्युषण महापर्व का दूसरा दिन उत्तम कर्तव्य के रूप में मनाया गया। जिसके तहत मनुष्य द्वारा वर्ष पर्यन्त किये जाने वाले विभिन्न धार्मिक कर्तव्यों का विश्लेष्ण है। पर्युषण पर्व के दूसरे दिन अल सुबह से ही घाटी स्थित गंभीरा पाश्र्वनाथ मंदिर, महावीर स्वामी मंदिर, फौज का बडला स्थित शांतिनाथजी मंदिर, माणक चौक स्थित आदिनाथ मंदिर,ओटा स्थित नैमिनाथ मंदिर तथा जैन सोसायटी स्थित संभवनाथ जिनालय में पूजा की थाल के साथ धर्म प्रेमी रिमझिम बौछारों के बीच जिनालय पहुंचे। जहां पर भगवान की प्रतिमा का दुग्ध प्रक्षाल्य, केसर पूजा, फूल पूजा आदि के कार्यक्रमों के साथ साथ स्नात्र पूजा का आयोजन विधि विधान के साथ किया गया। इससे पूर्व प्रात:तथा शाम को प्रतिक्रमण किये गये तथा रात्रि को भक्ति का आयोजन किया गया। इधर, आठ दिवसीय पर्युषण पर्व के तहत कई धर्म प्रेमियों के अठ्ठम तप निमित्त उपवास का क्रम शुरू हो गया हैं। जिले केे बनकोडा, पुनाली, बडौदा, पूंजपुर, आसपुर, बोडीगामा, भबराना, माल, सागवाडा, वरदा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी धर्म आराधना के साथ महापर्व मनाया जा रहा हैं।