भूमि में भू माफियाओं द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को हटावाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौपा

अतिक्रमण को हटाने की मांग की जिस पर अभितक कोई कार्यवाही नहीं हुई

भूमि में भू माफियाओं द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को हटावाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौपा
अलवर राजस्थान

भूमि में भू माफियाओं द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को हटावाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौपा

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर अतिक्रमण हटाओं मंच अलवर के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र राठौड के नेतृत्व में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा व अतिक्रमण हटाओं मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर अलवर को अलवर शहर में मन्दिर माफिक भूमि में पर भू माफियाओं द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को हटावाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौपा । अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के शहर संयोजक हिमांशु शर्मा ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हमने पूर्व में भी शहर में जगह जगह भू माफियाओं के द्वारा हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की जिस पर अभितक कोई कार्यवाही नहीं हुई । इस पर कलेक्टर साहब ने तुरन्त फोन करके एस डी. एम. अलवर को कार्यवाही करने के लिये कहा दो तीन दिवस में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । जिला अध्यक्ष जितेन्द्र राठौड ने बताया कि सामोला चौक वार्ड संख्या 38 पटवार हल्का देवखेडा में लक्ष्मीनारायण भगवान के नाम दर्ज भूमि पर भू माफीयाओं द्वारा अवैध दुकाने बन रखी है तथा उक्त मन्दिर माफी भूमि पर प्लोटिंग कर कब्जा कर रखा है और दुकान व प्लोटिंग का कार्य किया जा रहा हैं और अलवर शहर में जगह जगह अवैध प्लाटिंग की जा रही है अब तो भू माफीयाओं की भूख इस कदर बढ़ गई है कि मन्दिर माफीक जमीनों पर भी प्लाटिंग करने से पीछे नहीं हट रहे है । यह सरकार कार्य भूमाफीयाओं द्वारा प्रशासन से साठ गाठ कर किया जा रहा है और राज्य सरकार भ्रष्टाचार को बढावा दे रही है ।