एक दिसंबर को डीएम की अध्यक्षता में विकास कार्यों की प्रगति व कानून व्यवस्था को लेकर की जायेगी समीक्षा बैठक।
समीक्षा बैठक के लिए दिए गए निर्देश।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 30 नवम्बर मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में माह नवम्बर, 2021 तक की विकास कार्यों व 50 लाख से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा (सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम) तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक 01 दिसम्बर, 2021 को क्रमशः अपरान्ह 04 बजे व सांय 7ः30 बजे से कलेक्ट्रेट में आयोजित होगी।
यह जानकारी जिला विकास अधिकारी डॉ0 आर0 विश्वकर्मा ने दी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट के साथ उक्त बैठक में प्रतिभाग करें।