पगार के ग्रामीणों ने मेट के खिलाफ कलेक्टर सौपा ज्ञापन
पगार के ग्रामीणों ने मेट के खिलाफ कलेक्टर सौपा ज्ञापन
:रोजगार गारंटी में मेट द्वारा रोजगार नही देने का लगाया आरोप
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान डूंगरपुर।
पगारा के ग्रामीणों ने रोजगार गारंटी में मेट द्वारा रोजगार नहीं देने की शिकायत लेकर गुरुवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप। ज्ञापन में बताया कि मेट विशाल पुत्र लालजी पगारा द्वारा वार्ड नं 4 के द्वारा 20 जॉब कार्ड धरियो को रोजगार पर रखा नहीं जा रहा है एवं पैसे देने पर ही रोजगार देने की बात कहता है। ऐसे में इस कोरोना काल मे 20 जॉब कार्ड धरियो को रोजगार नहीं मिलने से घर चलाना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने मेट के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर बाबूलाल ,पकंज,मनीषा देवी,सुनीता सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।