जनवरी में होगी विश्वविख्यात कथावाचिका जया किशोरी जी की श्रीमद भागवत कथा
-कथा महोत्सव को लेकर दीपावली मिलन समारोह एवं विशिष्ठ सम्मान समारोह सम्पन्न
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। वर्ष 2022 जनवरी में माँ गंगा जन कल्याण समिति द्वारा विश्व प्रसिद्ध कथा वाचिका जया किशोरी की श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन एवं सर्वसमाज का नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन होने जा रहा है। उक्त आयोजन को लेकर शनिवार को स्थानीय चौधरी गार्डन में दीपावली मिलन समारोह एवं विशिष्ठ सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समिति अध्यक्ष महंत कमलपुरी गोस्वामी ने बताया कि समारोह के दौरान शहीद अशोक पटेल की शहादत को याद करते हुए शहीद की धर्मपत्नी का सम्मान किया गया। विशिष्ठ सम्मान समारोह के अंतर्गत कावड़ यात्रा, ध्वज वाहक गिरधर गुप्ता, पं. दीपक शास्त्री, रक्तदान दाता जितेन्द्र पटेल, योग गुरू राजेश बैरागी, कबीर भजन गायक कालूराम बामनिया, इंटरनेट की दुनिया में प्रतिभाशाली युवा युट्यूबर सिल्वर बटन अवार्ड प्राप्त राजदीप सिंह धाकड़ का सम्मान शाल-श्रीफल एवं सम्मान पत्र भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि केवड़ेश्वर धाम के महंत महामंडलेश्वर धर्मेन्द्र पुरी जी महाराज, सारंगपुर के संत महंत मुकेशानंद गिरी, जन अभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डे, सेवानिवृत्त कर्नल मनोज वर्मन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल राज सिंह सिकरवार आदि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत आयोजक महंत कमल पुरी गोस्वामी ने किया। मंच पर अतिथियों ने देवी स्वरूपा कुं. दर्शिका यादव के पैर पूजकर कन्या पूजन किया। तत्पश्चात श्रीमती मधु वर्मा एवं शीतल गोस्वामी ने अतिथियों को मंगल तिलक के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। मंचासीन अतिथियों का स्वागत समिति के कपिल यादव, तरुण देशमुख, धर्मेंद्र ठाकुर, विक्रम नागर, शैलेन्द्र वर्मा, गोपीलाल प्रजापत, शुभम खालोटिया, सुनील वर्मा, मोहित गोस्वामी, रोहित गोस्वामी आदि ने किया। कार्यक्रम के दौरान मंच से आयोजक श्री गोस्वामी ने उपस्थितजनों को आगामी जनवरी माह में विश्व विख्यात जया किशोरी के श्रीमुख से होने वाली भव्य श्रीमद भागवत कथा की विस्तृत जानकारी दी एवं महामण्डलेश्वर सहित उपस्थित प्रबुद्धजनों का मार्गदर्शन मिला। अतिथियों का शब्द समन से स्वागत लीलाधर देथलिया ने किया। संचालन वारिस अली ने किया। अंत में आभार समिति के कमल पुरी गोस्वामी ने माना।