मॉडल स्कूल द्वारा किया गया जादू नही, यह विज्ञान है कार्यक्रम का आयोजन
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने व अंधविश्वासों को खत्म करने तथा उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से मॉडल स्कूल में राज्य शासन के निर्देशानुसर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों के माध्यम से जन सामान्य के बीच व्याप्त अंधविश्वास को दूर करना भी इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। विज्ञान की कुछ प्रमुख गतिविधिया जिनमे पानी में आग लगाकर दिखाना, कोरे कागज पर केमिकल का छिडक़ाव करके कलर वाले अक्षरों को उभारना, नींबू से लाल रंग का द्रव निकालना आदि प्रयोगों के माध्यम से प्राप्त मॉड्यूल के अनुसार विज्ञान शिक्षिका भारती जायसवाल द्वारा प्रयोग करके दिखाए गए। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था प्राचार्य अनिल सोलंकी द्वारा अंधविश्वास के बारे में विद्यार्थियो को सचेत किया गया। संस्था के वरिष्ठ शिक्षक प्रांजल रंजन अवस्थी ने विज्ञान को दैनिक जीवन से जोडक़र रोचक संस्मरण सुनाये गये। संस्था के नवाचारी एवं मॉडल स्कूल में कार्यों के प्रति समर्पित, राज्यपाल पुरुस्कार से सम्मानित शिक्षक विकास महाजन द्वारा उक्त कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देशानुसार सुनियोजित तरीके से तैयारी के साथ संचालित किया, जिसमे संस्था की विज्ञान प्रभारी निशा नागर, नेहासिंह, रवि शंकर गौतम का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में योग गुरु एचएल जाट, दीक्षा दुबे, प्रतीक जोशी एवं श्वेता काकडे उपस्थित थो। संचालन विकास महाजन एवं आभार दिलिप कुमार शर्मा ने माना।