क्षिप्रा में निकली भव्य दिव्य हिन्दू एकता संकल्प यात्रा, धर्मसभा में उठी हिन्दू हुंकार, हिन्दू हम सब एक

क्षिप्रा में निकली भव्य दिव्य हिन्दू एकता संकल्प यात्रा, धर्मसभा में उठी हिन्दू हुंकार, हिन्दू हम सब एक

क्षिप्रा में निकली भव्य दिव्य हिन्दू एकता संकल्प यात्रा, धर्मसभा में उठी हिन्दू हुंकार, हिन्दू हम सब एक
क्षिप्रा में निकली भव्य दिव्य हिन्दू एकता संकल्प यात्रा, धर्मसभा में उठी हिन्दू हुंकार, हिन्दू हम सब एक
- शबरी के बिना राम की कल्पना नही, हिन्दू संस्कृति पराक्रम के बल पर अजेय है- मुकेश मोलवा
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। धर्म रक्षा परिषद के तत्वावधान में जिले के क्षिप्रा में हिन्दू एकता संकल्प यात्रा एवं धर्मसभा का आयोजन हुआ। धर्मसभा में शस्त्र पूजन व भारत माता एवं भगवान राम दरबार के पूजन करने के पश्चात सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता राष्ट्रीय कवि मुकेश मोलवा ने कहा कि शबरी, निषाद, केवट के बिना राम की कल्पना नही की जा सकती है, समाज के हर वर्ग को साथ मे लेकर चलना ही मर्यादा पुरुषोत्तम की कथा है। शिवा, प्रताप, बप्पा रावल से लेकर हाडी रानी, पद्मिनी हमारी गौरव है। पहचान छुपाकर लव जिहाद करने वाले कुकुरमुत्तों को हिन्दू समाज छोड़ेगा नही, जनरल सीडीएस रावत की मृत्यु पर मजाक उड़ाने वाले, पाकिस्तान का झंडा फहराने वाले देशद्रोही इतना सुन ले कि भगवा वाले तिरंगे के लिए जान दे भी सकते है। हिन्दू समाज प्रमुखों ने जो एकता दिखाई है वह समाज की धुरी है। श्री राज गोस्वामी महाराज ने कहा हिन्दू समाज को बचाना है तो समग्र हिन्दू समाज को जाग्रत होना होगा व गुरू जी ने हिन्दू एकता का संकल्प दिलाया कि हम सब जाति के पहले सनातनी हिन्दू है और हम सब एक जुट रहेंगे। राधे-राधे बाबा ने हिन्दू शौर्य को जगाने का आव्हान किया। महेश मंडलोई ने घर वापसी पर जोर दिया कि जो घर छोड़ कर चले गए थे किसी समय मे उन्हें वापस अपने धर्म मे लाना का प्रयास करना होगा। धीरेंद्र आर्य ने बताया कि समाज की पैंतीस समाज के प्रमुखों को हमने मंच पर बुलाकर स्थान देकर उनका सम्मान उनका अभिनन्दन किया। मंचीय कार्यक्रम के बाद हजारों युवाओं ने भगवा पताका लेकर क्षिप्रा में भव्य हिंदू एकता संकल्प यात्रा निकाली, नगर में जगह जगह यात्रा का हिन्दू समाज ने स्वागत सत्कार किया। यात्रा का समापन क्षिप्रा के तट पर आरती के साथ हुआ। इस अवसर पर विश्वास उपाध्याय, नरेंद्र शर्मा, रमेश कौशल, अशोक पांचाल, जीतु रघुवंशी, मोनू दत्ता, अमित ठाकुर, पंकज कटारिया, अर्जुन पटेल, अतुल शुक्ला, देवेंद्र व्यास, राहुल जाट, शुभम पटेल, विशाल रावत, हरिराज दरबार, पाटीदार समाज अध्यक्ष प्रीति पाटीदार, डॉ. सावित्री विजयवर्गीय, नीना चौहान,  पूजा पाटीदार, पंडित आयुष चौधरी, अक्षय चौधरी, हितेश जाजू, विनोद पांचाल, दीपक पटेल, सुमित तिलावदया, संतोष जाट, प्रदीप ठाकुर, प्रद्युम दरबार, सचिन ठाकुर, देवी सिंह पटेल, मोडसिंह पटेल, शुभम गिरजे, संजू कहार, नितेश नागर, राहुल खत्री, खिलेश शिंदे, प्रवीण सोनी, मनीष गहलोत सहित बड़ी संख्या में हिन्दू समाजजन व युवाओ ने बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हुए संकल्प यात्रा को सफल बनाया।