अजाक्स द्वारा मुख्यमंत्री के नाम अतिशेष/सरप्लस नीति को खत्म करने हेतु दिया ज्ञापन

अजाक्स द्वारा मुख्यमंत्री के नाम अतिशेष/सरप्लस नीति को खत्म करने हेतु दिया ज्ञापन

अजाक्स द्वारा मुख्यमंत्री के नाम अतिशेष/सरप्लस नीति को खत्म करने हेतु दिया ज्ञापन

अजाक्स द्वारा मुख्यमंत्री के नाम अतिशेष/सरप्लस नीति को खत्म करने हेतु दिया ज्ञापन

kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास। 
मप्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ जिला देवास द्वारा जिला सचिव हेमराज गोखले एवं ब्लॉक अध्यक्ष देवकरण सोलंकी के नेतृत्व में अतिशेष(सरप्लस) शिक्षकों के स्थानांतरण करने के पूर्व योग्य शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग में पदोन्नति के रिक्त पदों पर पदस्थापना करने हेतु  मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर देवास के माध्यम से नायब तहसीलदार दर्शनी सिंह को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया कि इस नीति को खत्म कर अहर्ता धारक सहायक शिक्षकों को माध्यमिक स्कूल के प्रधान अध्यापक ,माध्यमिक स्कूल के प्रधान अध्यापक को हाई स्कूल/हायर सेकंडरी के प्राचार्य के पद पर नवीन पदस्थापना हेतु निवेदन किया गया एव वरिष्ठता पुरानी पेंशन योजना एव नियमतिकरण की मांगों को लेकर समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी द्ववारा की गई हड़ताल के दौरान काटे गए वेतन को शीघ्र  स्वीकृति हेतु भी आग्रह किया गया।इस अवसर पर जगदीश मालवीय, तेजकुमार चौहान, दयाराम मालवीय, तोलाराम राठौर,  अखिलेश चौहान, राकेश देवड़े, अंतरसिंह मकवाना, हीरालाल चक्रवर्ती, भगवानलाल धानक, बाबूलाल धानक, भारत सोलंकी, प्रीतमसिंह बामनिया, जितेंद्र मालवीय, सुशील परमार, मांगीलाल गुजराती, पीरूलाल चक्रवर्ती, मोनू चक्रवर्ती, हीरालाल यादव, दिलीप सिंह बारिया, राजेश चक्रवर्ती, भरतसिंह नरगावे, भेरूलाल चौहान आदि उपस्थित थे।ज्ञापन का वाचन महेश झरोखा ने किया। यह जानकारी जिला सचिव हेमराज गोखले ने दी।