भीम आर्मी ने प्रदेश मे हो रहे अन्याय, अत्याचार व शोषण की घटनाओं के विरोध में धरना देकर सौंपा ज्ञापन
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील बेरसिया के आदेशानुसार, जिलाध्यक्ष हीरो सोलंकी के नेतृत्व में प्रदेश मे दलितों पर हो रहे अन्याय, अत्याचार, हत्या, बलात्कार एवं शोषण के विरोध में एक दिवसीय धरना देकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष सोलंकी ने बताया की भाजपा के राज मे प्रदेश मे दलित, मुस्लिम, आदिवासियों एवं महिलाओं पर अन्याय, अत्याचार एवं शोषण लगातार बढ़ता जा रहा। आये दिन मॉब लिंचिंग, हत्या, बलात्कार एवं जातिगत भेदभाव की घटना हो रही है, लेकिन प्रदेश मे पुलिस की कानून व्यवस्था लचर है। जिसके कारण अपराधियों एवं जातिवादियों के हौसले बुलंद है। तत्काल ही कानून व्यवस्था को दुरस्त किया जाना चाहिए एवं दोसियो को जल्द कड़ी सजा हो। इसके साथ ही जिले मे पात्र अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के पात्र लोगो को पी.एम. आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है। शीघ्र ही सर्वे के आधार पर लाभ दिलाया जाये और जिले के सोनकच्छ विधानसभा के एनाबाद गांव मे अनुसूचित जाति मोहल्ले मे पेयजल की गंभीर समस्या है, पंचायत द्वारा लगवाए हैंडपंप पर रसूखदारों ने कब्जा कर रखा है। कई शिकायत के बाद भी कोई निराकरण नहीं किया गया, जल्द ही मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति की जाये। पात्रता परीक्षा पार कर चुके अभ्यर्थियों की नियुक्ति सरकार ने कई सालों से लंबित कर रखी है, जिसके कारण शिक्षक शिक्षिकाएं परेशन है और आये दिन आत्महत्या कर रहे ही। जल्द ही नियुक्ति दी जाये। उपरोक्त सभी मांगे मानी जाये, अन्यथा भीम आर्मी प्रदेशव्यापी जंगी प्रदर्शन करेगा, जिसकी लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस अवसर पर जिला महासचिव पवन आंवले, कोषाध्यक्ष जयकुमार चौहान, शहर अध्यक्ष संजय अटेडा, तहसील अध्यक्ष अशोक दर्बोलिया, योगेश मालवीय, जितेंद्र अटडिय़ा, मनीष अटेडा, आकाश तिलावडिय़ा, योगेश चौहान, सज्जन सोलंकी आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।