- नगर में मुनिसंघ की धूमधाम से आगवानी के साथ तमाम धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न
कुंडलपुर जाने के क्रम में प्रतिदिन नगरवासियों को जैन साधुओं का सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।
KTG Samachar India, राजीव बिरथरे, बरुआसागर, झाँसी।
बरुआसागर- दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य गुरूवर श्री १०८ विद्यासागर जी महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री वीर सागर जी, मुनि श्री विशाल सागर जी, मुनि श्री धवल सागर जी महाराज का नये वर्ष में आगमन हुआ। सम्पूर्ण जैन समाज ने बड़े उत्साह पूर्वक धूमधाम के साथ ढोल नगाड़े, बेंड बाजों के साथ मुनि संघ की अगवानी की। मुनि संघ के सार गर्भित प्रवचन मंदिर जी में हुए जिसमें मुनि श्री ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को भगवान का अभिषेक, पूजन नित्य प्रतिदिन करना चाहिए और अपने हाथ से गन्धोधक बनाकर घर ले जाकर रखना चाहिए जो असमय आयी हुई परेशानी से हमे बचाता है। उक्त क्रम में मुनि श्री ने भगवान नेमिनाथ जी की महाशांतिधारा एवं मूलनायक भगवान सुपार्शनाथ जी का महामस्ताभिषेक करने का संकल्प कराया।
दूसरे दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं का धोती दुपट्टे में आना प्रारम्भ हुआ और मुनिश्री के मुखारविंद से बीजाक्षर मंत्रो के द्वारा महाशांति धारा बोली गयी, जिसमें शांतिधारा करने का परम सौभाग्य निर्भय कुमार सचिन कुमार नायक एवं प्रदीप कुमार संजीव कुमार राजापुर वालों को प्राप्त हुआ। श्री जी के ऊपर रजत छत्र दान करने वाले पुण्यार्जक परिवार राजेंद्र कुमार राजेश कुमार जनरल स्टोर, राजकुमार जैन (रेलवे), सचिन कुमार जैन, डा.नरेन्द्र कुमार, डा.निहित कुमार जैन एवं सुभाष चंद्र संजय अलया रहे। इसी क्रम में भगवान के समक्ष रजत भामंडल दान करने का संकल्प करने वाले परिवार सिंघई प्रदीप कुमार संदीप कुमार जैन, नायक राजेश कुमार अंकुर मेडिकल, प्रदीप कुमार संजीव कुमार राजापुर एवं श्रीमती अनीता नायक सुमेर चंद्र बाबूजी दानवीर श्रेष्ठी रहे। भगवान की वेदी पर रजत चंवर दान करने का सौभाग्य प्रदीप कुमार अक्षय कुमार नायक थांदला, चौधरी राजकुमार चौधरी संजय कुमार जैन एवं धरनेन्द्र कुमार अमित कुमार वैशाखिया को मिला। मूलनायक भगवान सुपार्शनाथ जी का महामस्ताभिषेक डा.पदम जैन विदिशा व शिखर चंद्र जैन झाँसी के द्वारा किया गया। मुनि श्री की आहार चर्या चौधरी संजय जैन, राहुल नायक एवम पंडित शीलचंद जी के यहाँ हुई।उक्त कार्यक्रम में विनोद जैन एड., कमलेश जैन बाहुबली, अमित वैशाखिया, संदीप सेठ, सुरेंद्र चौधरी रजनीश जैन, संजय अलया, चिराग जैन, निर्मलअलया, राजकुमार जैन रेलवे, अनिल जैन चुन, सुकमाल धमासिया, गुली जैन एवम नमन अलया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार दिगम्बर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष सिंघई संदीप जैन ने किया।