लंबे विवाद के बाद नीतू बनी हाजीपुर की कोटेदार
लंबे विवाद के बाद नीतू बनी हाजीपुर के कोटेदार
रायबरेली के सलोन तहसील डी ब्लॉक आखिरकार कोटे का चयन हो ही गया बताते चलें कि जनवरी माह में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान का चयन होना था जिसने दो पक्षों में काफी विवाद हुआ मारपीट भी हुई किसी तरह से प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और दोनों पक्षो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की काफी मान मनोबल के बाद कल दोबारा दोनों पक्षों को बुलाकर चुनाव अधिकारी रामधारी प्रसाद की उपस्थिति में मतदान संपन्न कराया गया नीतू और दीपिका मिश्रा दो दावेदार मिले जिसमें नीतू के समर्थन मैं ज्यादा लोग होने के कारण नीतू को हाजीपुर ग्राम सभा का कोटेदार नियुक्त किया गया
Dhananjay Singh Kachhwaha
