हमारे देश के जवान कमांडो अरुण गौतम ने एक बार फिर 2 लोगो की बचाई जान
हमारे देश के जवान कमांडो अरुण गौतम ने एक बार फिर 2 लोगो की बचाई जान
KTG SAMACHAR श्याम पांडेय
हमारे देश के जवान कमांडो अरुण गौतम ने एक बार फिर 2 लोगो की बचाई जान
खबर नैनी प्रयागराज से देश के जावाज कमांडो अरुण गौतम ने बचाई गैस रहित सेफ़्टी टैंक मे गिरे दो सफ़ाई कर्मियों की जान
आज एक बार फिर देश के वीर जवाज कमांडो ने अपनी जान की परवाह न करते हुए गैस रहित सेफ़्टी टैंक में गिरे दो युवकों को मौत के मुह से बाहर निकाल लिया है l पूरा मामला नैनी क्षेत्र अंतर्गत कमांडो नगर कॉलोनी सीओडी चाका प्रयागराज का है जहां पर कमांडो नगर कॉलोनी निवासी राम भवन पाल नेअपने घर मे बने सेफ्टी टैंक सफाई के लिए दो सफाई कर्मी अतरसुइया निवासी विकास कुमार एवं जितेंद्र कुमार को बुलाए जैसे ही दोनों सफाई कर्मी ने टैंक का ढक्कन खोल कर टैंक के अंदर घुसे घुसते ही एक के बाद एक बेहोश होते चले गए यह मामला लगभग 15 मिनट बाद कमांडो अरुण गौतम निवासी कमांडो नगर कॉलोनी को पता चला तो कमांडो अरुण गौतम ने अपनी जान का परवाह न करते हुए दोनों युवको का जान बचाने के लिए गमछे से मुंह बांध कर गैस रहित सेफ़्टी टैंक के अंदर कूद पड़े और जल्दी जल्दी में दोनों को रस्सियों से बांधकर बाहर निकालने मे कामयाब रहे सूत्रों की माने तो कमांडो अरुण गौतम लगातार दो बार गैस रहित सेफ़्टी मैं घुसे अंदर जाते ही बेहोश होने लगते थे इसके बावजूद भी जवाज कमांडो ने हार नही मानी आखिर तीसरे प्रयास में जवाज कमांडो ने सफलता हासिल ही कर ली जिससे दोनों युवकों की जान बच गई उस समय उपस्थित समस्त कमांडो नगर वासी मामा भांजा चौकी इंचार्ज जगदीश कुमार सहित दो गाड़ी पुलिसकर्मी भी थे।मगर अभी तक इस मामले में कोई दिलचस्पी पुलिस या सरकार के तरफ से नही दिख रहा है। एक जवान अपनी जान की परवाह न करके दूसरे की जान बचाता है। और दूसरे तरफ पुलिस आ के चली जाती है और फिर दोबारा कोई दिलचस्पी नही दिख रहा है। कमांडो अरुण गौतम बहुत अनेक अच्छे काम किये है जिसके लिए उन्हें कई बार पुरस्कार भी मिल चुके है।