- लापता नवयुवक का पता न चलने से नाराज परिजनों ने राजमार्ग जाम किया।

- लगातार दूसरे दिन राजमार्ग बाधित किया गया।

- लापता नवयुवक का पता न चलने से नाराज परिजनों ने राजमार्ग जाम किया।
- लापता नवयुवक का पता न चलने से नाराज परिजनों ने राजमार्ग जाम किया।

KTG Samachar India, राजीव बिरथरे, बरुआसागर, झाँसी।

। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन राजमार्ग पर जाम लगने से अराजकता की स्थिति बनते बनते रह गई। नगर के एक मोहल्ले के दो माह से गायब युवक का सुराग न लगने से नाराज परिजनों ने मंगलवार को झाँसी मऊरानीपुर मार्ग के कंपनी बाग़ पर जाम लगा दिया हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाते हुये परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के कम्पनी बाग़ की टोरिया निवासी डालू कुशवाहा का 18 वर्षीय पुत्र विकास जन्माष्टमी की शाम घर से झाँसी जाने की बात कहकर निकला था, इसके बाद वह वापिस घर नही लौटा। परिजनों के अनुसार लड़के के गायब होने की सूचना पुलिस को भी दी गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। पुलिस द्वारा कोई सुनवाई न होने पर परिजनों ने तमाम लोगो के साथ मंगलवार को कम्पनी बाग़ राजमार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे वहाँ आवागमन प्रभावित हो गया।कम्पनी बाग़ पर जाम लगने की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे तथा परिजनों को कार्यवाही का भरोसा देते हुये जाम खुलवा दिया। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार लड़के की गुमशुदगी पहले से ही थाने के अभिलेखों में दर्ज है, तथा पम्पलेट छपवाकर भी तलाश की जा रही है। आस पास के थानों को भी सूचना दी गई है, तथा मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगवाया गया है पुलिस द्वारा उक्त लड़के की तलाश जारी है।