पृथक बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे आंदोलनकारियों को बरुआसागर में रोका
भारी पुलिस बल के साथ मौजूद उपजिलाधिकारी ने ज्ञापन लेकर वहीं से वापस लौटाया
KTG samachar India, राजीव बिरथरे, बरुआसागर, झाँसी।
बरुआसागर- पृथक बुंदेलखंड राज्य बनाये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन देने झाँसी जा रहे बुंदेलखंड राज्य बनाओ अभियान, समिति के कार्यकर्ताओं को बरुआसागर में कंपनी बाग पर प्रशासन द्वारा रोक लिया गया और उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर द्वारा उनसे ज्ञापन लेकर उन्हें वापस लौट दिया गया।
शुक्रवार की दोपहर निकटवर्ती मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले से संचालित बुंदेलखंड राज्य बनाओ अभियान, समिति के संस्थापक/ संयोजक हिन्दू सत्यनाथ के नेतृत्व में आंदोलनकारियों का एक जत्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन देने के उद्देश्य से झाँसी जा रहा था, जिसकी भनक प्रशासन के आलाधिकारियों को लगते ही उन्होंने उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर अंकुर श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस बल को भेजकर बरुआसागर के कंपनी बाग पर रोक लिया। प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने जाने की मांग पर अड़े आंदोलन कारियों को किसी तरह समझा बुझाकर उनकी मांग जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री तक पहुँचाने का आश्वासन देकर उनसे उपजिलाधिकारी ने ज्ञापन ले लिया और उनको वहीं से वापस लौटा दिया गया।
ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से हिन्दू सत्यनाथ, श्रीमती सुमन रतूड़ी, पवन बादल, ओमकार, अर्जुन झा, रोहित झा, रूपेंद्र राय, अरुण, रामजी चौबे, कालका प्रसाद राजपूत आदि मौजूद रहे।